Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. लाखों भारतीय यूजर्स पर मंडरा रहा साइबर अटैक का खतरा, डार्क वेब पर लीक हुआ boAt का डेटा

लाखों भारतीय यूजर्स पर मंडरा रहा साइबर अटैक का खतरा, डार्क वेब पर लीक हुआ boAt का डेटा

boAt data leak: लाखों भारतीय यूजर्स का निजी डेटा साइबर अपराधियों के हाथ लग सकता है। हाल ही में boAt के 75 लाख से ज्यादा यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर अपलोड किया गया है। इनमें कई सेंसेटिव जानकारियां शामिल हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 08, 2024 12:06 IST, Updated : Apr 08, 2024 12:16 IST
boAt data leak
Image Source : FILE boAt data leak

boAt data leak: लाखों भारतीय यूजर्स का डेटा साइबर अपराधियों के हाथ लग सकता है। कंज्यूमर ब्रांड boAt के लाखों यूजर्स का डेटा डार्क वेब (Dark Web) पर देखा गया है, जिसमें उनकी निजी जानकारियां शामिल हैं। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 7.5 मिलियन यानी 75 लाख यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर पाया गया है, जिनमें यूजर्स के नाम, पता, फोन नंबर, ई-मेल आईडी, कस्टमर आईडी आदि शामिल हैं। 

Forbes India के मुताबिक, स्मार्टवॉच और वियरबेल डिवाइस बनाने वाली कंपनी के लाखों यूजर्स का निजी डेटा 5 अप्रैल 2024 को डार्क वेब पर देखा गया है। लीक हुए डेटा बहुत ही सेंसेटिव है क्योंकि इनमें पर्सनली आइडेंटिफिटेबल इंफॉर्मेशन (PII) शामिल हैं। PII का मतलब है कि यूजर्स के डेटा में नाम, पता, फोन नंबर, ई-मेल अड्रेस, कस्टमर आईडी समेत कई और जानकारियां शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, boAt यूजर्स का डेटा 5 अप्रैल 2024 को लीक हुआ है। डार्क वेब पर ShopifyGUY नाम के एक यूजर ने इस डेटा लीक की जिम्मेदारी ली है। boAt यूजर्स के लीक हुए डेटा का साइज 2GB है, जिसे हैकर ने चुराकर डार्क वेब फोरम पर पोस्ट किया है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स के इन डेटा का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड के लिए किया जा सकता है।

पहले भी लीक हो चुका है डेटा

boAt की तरफ से इस डेटा ब्रीच को लेकर फिलहाल कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। यह पहला मौका नहीं है, जब यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर लीक हुआ हो। इससे पहले Facebook (Meta), Microsoft यहां तक की Google के लाखों यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर लीक हो चुका है। 

इस साल की शुरुआत में ही कई सरकारी संस्थाओं जैसे कि EPFO और BSNL के लाखों यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर लीक हो चुका है। इनके अलावा Air India और Reliance के डेटा को भी Github पर अपलोड कर दिया गया था। भारतीय एजेंसी CERT-In ने यूजर्स के लीक हुए डेटा की जांच भी की थी। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement