Saturday, April 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Bill Gates ने बताया AI कुछ भी कर ले, इन तीन प्रोफेशन वाले इंसानों को नहीं कर पाएगा रिप्लेस

Bill Gates ने बताया AI कुछ भी कर ले, इन तीन प्रोफेशन वाले इंसानों को नहीं कर पाएगा रिप्लेस

AI के आने से एक तरफ कई काम आसान हो गए हैं वहीं, इसने लाखों लोगों की नौकरियों को खतरे में डाल दिया है। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने बताया कि एआई इन तीन लोगों की नौकरी कभी नहीं खा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 01, 2025 15:29 IST, Updated : Apr 01, 2025 15:29 IST
Bill Gates
Image Source : FILE बिल गेट्स

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से दुनियाभर के लाखों लोगों की नौकरी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। हर सेक्टर में एआई के आने के बाद से कंपनियां लोगों की छंटनी कर रही है। खास तौर पर 2022 में ChatGPT के लॉन्च होने के बाद से एआई का नया युग प्रारंभ हो गया है। जेनरेटिव एआई के इस दौर में ChatGPT के अलावा Google Gemini, Microsoft Copilot, DeepSeek जैसे खिलाड़ी ने भी एंट्री कर ली हैं।

इन तीन प्रोफेशन वालों की नहीं जाएगी नौकरी

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में से एक बिल गेट्स ने कहा है कि एआई लाख तरक्की क्यों न कर ले, लेकिन तीन प्रोफेशन में ये लोगों की नौकरियां नहीं खा सकता है। पिछले महीने ही बिल गेट्स ने यह भी दावा किया था कि आने वाले कुछ सालों में एआई इंसानों को कई प्रोफेशन में रिप्लेस कर देगा। इस टेक्नोलॉजी को दुनिया के कई ऑर्गेनाइजेशन इस्तेमाल करने लगे हैं।

टेक सेक्टर के दिग्गजों ने भी माना है कि AI के जरिए सबसे पहले कोडिंग करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की जॉब्स को खतरा है। NVIDIA के यानसेन हुआंग, OpenAI के सैम ऑल्टमैन और सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बेनिऑफ ने भी माना कि कोडर्स की जॉब AI की वजह से सबसे पहले जा सकती है। हालांकि, बिल गेट्स का मानना है AI के प्रोसेस में इंसानों का भी अहम रोल होने वाले है।

बिल गेट्स ने कहा कि AI कभी भी किसी बायोलॉजिस्ट को रिप्लेस नहीं कर सकता है। हालांकि, यह उनके लिए बीमारियों का पता लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण टूल के तौर पर काम कर सकता है। इसके अलावा DNA एनालिसिस में भी एआई उपयोगी साबित नहीं होगा क्योंकि इसमें साइंटिफिक डिस्कवरी के लिए क्रिएटिविटी की कमी है। साथ ही, गेट्स ने यह भी कहा कि AI कभी भी एनर्जी एक्सपर्ट्स को रिप्लेस नहीं कर सकता है क्योंकि उनका फील्ड काफी जटिल है, जिसे पूरी तरह से ऑटोमैटेड करना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें - iPhone वालों की मौज, भारत में लॉन्च हुआ Apple का AI फीचर, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement