Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खबर, Google बंद करने जा रहा है सालों पुराना पॉपुलर फीचर

करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खबर, Google बंद करने जा रहा है सालों पुराना पॉपुलर फीचर

अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आपके लिए काम की खबर है। गूगल ने करोड़ों एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को बड़ा झटका दे दिया है। कंपनी जल्द ही एक पॉपुलर फीचर को बंद करने जा रही है जिसका इस्तेमाल अधिकांश लोग डेली रूटीन लाइफ में करते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 16, 2025 15:14 IST, Updated : Mar 16, 2025 15:14 IST
Google, Google Assistant, Gemini, tech news in Hindi, Google Assistant is shutting down, gemini to r
Image Source : फाइल फोटो गूगल बंद करने जा रहा है सालो पुराना पॉपुलर फीचर।

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। गूगल एंड्रॉयड यूजर्स को कई तरह की कमाल की सर्विस उपलब्ध करता है। बहुत जल्द गूगल अपनी एक पॉपुलर सर्विस को बंद करने जा रहा है जिससे करोड़ों मोबाइल यूजर्स का एक्सपीरियंस बदलने वाला है। Google की तरफ से उठाया जाने वाला यह कदम करोड़ों मोबाइल यूजर्स पर सीधा असर डालेगा।

आपको बता दें कि करोड़ों मोबाइल यूजर्स डेली रूटीन लाइफ में गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके कई सारे काम करते हैं। चाहे कोई नई जानकारी लेना हो, म्यूजिक सुनना हो, किसी को कॉल लगाना हो जैसे कई सारे काम Google Assistant की मदद से बेहद आसानी से होते हैं। लेकिन जल्द ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को इसका सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा। गूगल इस साल के आखिरी तक  Google Assistant को बंद करने वाला है।

2016 में कंपनी ने किया लॉन्च

टेक जायंट गूगल की तरफ से Google Assistant को साल 2016 में लॉन्च किया गया था। 2025 साल खत्म होने से पहले ही गूगल के इस फीचर का सफर खत्म हो जाएगा। आपको बता दें कि गूगल के इस फीचर की जगह कंपनी का एआई टूल Gemini AI लेने वाला है। गूगल की तरफ से गूगल असिस्टेंट के रिटायरमेंट का ऐलान भी कर दिया गया है। 

गूगल ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि Google Assistant एक बेहतर और कैपेबल असिस्टेंट हैं, लेकिन टेक्नोलॉजी के बदलते दौर में यूजर्स को पहले से अधिक पर्सनलाइज्ड असिस्टेंट की जरूरत है। कंपनी ने कि मौजूदा समय में Gemini यूजर्स की अधिकांश जरूरतों को आसानी से पूरा करता है। 

असिस्टेंट के पास अवेयरनेस की कमी

अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि गूगल का Gemini एक एआई टूल है जिसे कंपनी ने एडवांस्ड लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग और रीजनिंग मॉडल के साथ तैयार किया है। कंपनी के मुताबिक गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल करने वाले लाखों लोग Gemini पर पहले ही स्विच कर चुके हैं और आने वाले समय में असिस्टेंट इस्तेमाल करने वाले लोगों को जेमिनी पर शिफ्ट किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि आज के समय में किसी भी असिस्टेंट टूल के पास कॉन्टेक्सचुअल अवेयरनेस होना बहुत जरूरी है जो कि गूगल असिस्टेंट के पास नहीं है लेकिन जेमिनी में यह फीचर मिलता है।

बंद होने में क्यों लग रहा है समय

आपको बता दें कि गूगल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 9 में डिफाल्ट रूप से Gemini का सपोर्ट दिया है लेकिन अभी भी कई सारे ऐसे फीचर्स हैं जो असिस्टेंट में तो हैं लेकिन जेमिनी एआई में नहीं है। यही वजह से कंपनी गूगल असिस्टेंट को बंद करने में समय ले रही है। जब तक गूगल असिस्टेंट के सभी फीचर्स Gemini AI में नहीं आते तब तक कंपनी इसका सपोर्ट रखेगी और बाद में धीरे धीरे गूगल असिस्टेंट के फीचर्स को कम करके बंद कर देगी। अगर आप भी Google Gemini का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- iPhone 17 में मिल सकते हैं यह 5 बड़े अपग्रेड्स, जानें लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement