अगर आप अपने स्मार्टफोन में रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। जियो ने अभी जुलाई के शुरुआती महीने में ही अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की थी अब कंपनी ने एक बार फिर से अपने यूजर्स को झटका दे दिया है। दरअसल जियो ने अपने दो किफायती रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। मतलब अब आपकी जेब पर एक्स्ट्रा बोझ पड़ने वाला है।
रिलायंस जियो ने जिन दो रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की है वह इंटरटेनमेंट पैक का हिस्सा हैं। ये दोनों ही रिचार्ज प्लान्स ग्राहकों को पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं। जिन रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की गई है उनकी कीमत 1099 रुपयो और 1499 रुपये है। आइए आपको महंगे हुए दोनों रिचार्ज प्लान्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।
1099 रुपये वाला प्लान भी हुआ महंगा
जियो का 1099 रुपये वाला रिचार्ज प्लान एंटरटेनमेंट प्लान का हिस्सा था। जियो का यह प्लान करोड़ों यूजर्स को फ्री कॉलिंग, डेटा, एसएमएस के साथ साथ फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन देता है। कंपनी ने 1099 रुपये वाले प्लान की कीमत में 200 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब आपको यह रिचार्ज प्लान 1299 रुपये का मिलेगा। इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ इसमें आपको फ्री कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। प्लान में आपको डेली 2GB डेटा के साथ हर दिन 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। यह प्लान आपको 84 दिनों के लिए फ्री में नेटफ्लिक्स का भी सब्सक्रिप्शन देता है।
1499 रुपये वाला प्लान हुआ महंगा
जियो का 1499 रुपये वाला प्लान भी एंटरटेनमेंट प्लान का ही हिस्सा है। कंपनी ने अब इसकी कीमत को भी बढ़ा दिया है। इस प्लान को खरीदने के लिए अब आपको 300 रुपये अधिक देने पड़ेंगे। मतलब आपको यह प्लान 1799 रुपये में मिलेगा। इस प्लान के फायदे की बात करें तो इसमें भी आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 1299 रुपये वाले प्लान की तरह इसमें भी आपको फ्री कॉलिंग और फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है। प्लान में आपको कुल 252GB डेटा मिलता है जिससे आप डेली 3GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।