Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OnePlus Pad की घट गई कीमत, हजारों रुपये सस्ता हो गया दमदार टैबलेट

OnePlus Pad की घट गई कीमत, हजारों रुपये सस्ता हो गया दमदार टैबलेट

अगर आप एक नया टैबलेट लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है। इस समय आप वनप्लस के प्रीमियम टैबलेट OnePlus Pad को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस समय Oneplus Pad पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: May 06, 2024 6:00 IST
OnePlus Pad, oneplus pad price, oneplus pad price in india, oneplus pad price drop- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वनप्लस के टैबलेट को सस्ते दाम में खरीदने का शानदार मौका।

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट में इस समय सेल चल रही है। दोनों ही प्लेटफॉर्म में इस समय स्मार्टफोन्स, होम अप्लायंसेस समेत दूसरे इलेक्ट्रानिक गैजेट्स पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप काफी दिनों से अपने लिए एक नया टैबलेट लेने की प्लानिंग कर रहे थे तो बता दें कि इस समय फ्लिपकार्ट पर OnePlus Tablet पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। अब अभी वनप्लस के टैबलेट को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। 

वनप्लस ने पिछले साल फरवरी के महीने में अपना पहला टैबलेट लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से ही इसकी जमकर डिमांड रही है। सेल का फायदा लेकर आप वनप्लस टैबलेट पर हैवी डिस्काउंट ले सकते हैं। अगर आप एक प्रीमियम टैबलेट की तलाश में हैं तो यह डिवाइस आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। आइए आपको इस प्रीमियम टैबलेट पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

OnePlus Pad पर आया बंपर आफर

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में OnePlus Pad इस समय 39,999 रुपये पर लिस्टेड है। यह कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की है। अभी इस मॉडल पर 10% की छूट दी जा रही है। फ्लैट डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

अगर आप 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल लेना चाहते हैं तो बता दें कि यह वेरिएंट 37,999 रुपये पर लिस्टेड है। इस मॉडल पर भी 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है। 8GB वाले वेरिएंट को आप सिर्फ 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

दोनों ही मॉडल्स में फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। 12GB वाले मॉडल में ग्राहकों को 27,500 रुपये तक का एक्सचेंज मिलेगा। वहीं 8GB वाले मॉडल में 17 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। 

OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशन्स

  1. OnePlus Pad को 2023 फरवरी में लॉन्च किया गया था। इसमें 11.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है। 
  2. इसका डिस्प्ले IPS LCD वाला होगा जिसमें 144hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 500 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। 
  3. OnePlus Pad आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा। 
  4. परफॉर्मेंस के लिए इस टैबलेट में Mediatek Dimensity 9000 दिया गया है। 
  5. इस टैबलेट में 12GB तक की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है। 
  6. इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। 
  7. वनप्लस ने इस टैबलेट में स्टीरियो स्पीकर्स की सुविधा दी है। 
  8. OnePlus Pad में 9510mAh की बैटरी दी गई है। इसमें आपको 67W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। 

यह भी पढ़ें- AC के फिल्टर को इन चीजों से साफ करने की गलती न करें, हो जाएगा बड़ा नुकसान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement