Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Android यूजर्स के लिए काम की खबर, Google इन स्मार्टफोन्स में नहीं देगा सिक्योरिटी अपडेट

Android यूजर्स के लिए काम की खबर, Google इन स्मार्टफोन्स में नहीं देगा सिक्योरिटी अपडेट

एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काम की खबर है। गूगल के एक फैसले ने करोड़ों एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को टेंशन में ला दिया है। Google की तरफ से कुछ एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स को बंद कर दिया गया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 17, 2025 12:08 pm IST, Updated : Apr 17, 2025 12:10 pm IST
Google Update, Google News, Google security updates, tech news, Tech news in Hindi- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो गूगल ने करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स को दिया झटका।

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगर आप पुराने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में काम कर रहे हैं तो हो सकता है आपका डाटा खतरे में पड़ जाए। दरअसल गूगल की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है। कंपनी ने  Android 12 या फिर Android 12L ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स को सपोर्ट देना बंद कर दिया है। इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स पर अब सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिलेंगे।

गूगल के फैसले का हैकर्स उठा सकते हैं फायदा

गूगल के इस फैसले ने करोड़ों एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बड़ी टेंशन क्रिएट कर दी है। गगूल की तरफ से सिक्योरिटी अपडेट्स न मिलने का सीधा मतलब यह है कि ऐसे फोन की सिक्योरिटी कम हो जाएगी। इसका फायदा उठाकर हैकर्स और स्कैमर्स आसानी से स्मार्टफोन तक पहुंच बना सकते हैं। अगर आपका फोन भी पुराने एंड्रॉयड वर्जन में चल रहा है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।

सिक्योरिटी अपडेट्स न होने की वजह से स्मार्टफोन्स में कई तरह के बग्स भी आने लगते है जिसकी वजह से फोन की परफॉर्मेंस भी डाउन हो जाती है। आपको बता दें कि गूगल हर महीने अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अपडेट रिलीज करता है। सिक्योरिटी अपडेट्स फोन की सिक्योरिटी को बढ़ाते हैं और साथ ही फोन में मौजूद बग्स की समस्या को भी खत्म करते हैं। 

गूगल लिमिटेड टाइम तक ही देता है अपडेट

आपको बता दें कि गूगल हर एक स्मार्टफोन को एक स्पेसिफिक टाइम पीरियड तक सिक्योरिटी अपडेट रहता है। कंपनी सामान्यतौर पर एक एंड्रॉयड वर्जन को 3 से 4 साल तक ही अपडेट देता है। आप अपडेट न मिलने के बाद भी स्मार्टफोन इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ऐसे फोन्स के हैक होने का भी बहुत अधिक खतरा रहता है। अगर आप फोन में ऑनलाइन पेमेंट या फिर बैंकिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको तुरंत अपना फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन में अपडेट कर लेना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- 1200 रुपये से कम में 365 दिन की वैलिडिटी, सालभर के लिए खत्म होगी रिचार्ज की टेंशन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement