Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने IPL से पहले लॉन्च की CrickPe फैंटेसी ऐप, Dream11 से होगी टक्कर

BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने IPL से पहले लॉन्च की CrickPe फैंटेसी ऐप, Dream11 से होगी टक्कर

अशनीर ग्रोवर ने इस ऐप को अपने ट्विटर हैंडल से लॉन्च किया है। लॉन्च के बाद उन्होंने ट्वीट करके कहा कि आईपीएल के बाद यह सबसे बड़ा रेवोल्यूशन है। उन्होंने लिखा सिर्फ फैंटसी गेम क्रिकेटर्स को उनकी परफॉरमेंस के लिए पे करेगा, जब आप जीतेंगे तो आप की ही जीत से क्रिकेटर भी जीतेगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: March 25, 2023 7:21 IST
Ashneer Grover, Dream 11, Crick-pay, IPL 2023, IPL 2023 schedule, IPL, Ashneer Grover CrickPe App- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो अशनीर ग्रोवर इस समय एक कानूनी मामले का सामना कर रहे हैं।

Ashneer Grover CrickPe App: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत होने वाली है। क्रिकेट के इस महाकुंभ को देखते हुए सभी टेलीकॉम कंपनियां नए-नए क्रिकेट रिचार्ज प्लान लॉन्च कर रही हैं। हाल ही जियो की तरफ से 3 क्रिकेट प्लान्स लॉन्च किए गए थे अब भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने अपना एक फैंटेसी क्रिकेट ऐप लॉन्च कर दिया है। अशनीर ग्रोवर ने क्रिकपे (CrickPe) के नाम से ऐप को लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि यह क्रिकेट ऐप सीधे ड्रीम 11 और मोबाइल प्रीमियर लीग को चुनौती देगी।

अशनीर ग्रोवर ने इस ऐप को अपने ट्विटर हैंडल से लॉन्च किया है। लॉन्च के बाद उन्होंने ट्वीट करके कहा कि आईपीएल के बाद यह सबसे बड़ा रेवोल्यूशन है। उन्होंने लिखा सिर्फ फैंटसी गेम क्रिकेटर्स को उनकी परफॉरमेंस के लिए पे करेगा, जब आप जीतेंगे तो आप की ही जीत से क्रिकेटर भी जीतेगा। 

अशनीर ने ट्वीट करके दी जानकारी

भारतपे फैंटेसी क्रिकपे ऐप को डाउनलोड करने के लिए शार्क टैंक के जज और इनवेस्टर अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर के डाउनलोड लिंक भी दिए। बता दें कि यह फैंटसी ऐप दुनिया की पहली ऐसी गेमिंग ऐप होगी जहां हर मैसे में विनर्स के साथ साथ क्रिकेटर्स, क्रिकेटिंग बॉडीज और उस टीम के मालिक भी कैश रिवार्ड्स जीतेंगे। 

खिलाड़ियों को भेज सकेंगे कैश प्राइज

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होगा। क्रिक-पे की मार्केट में सीधी टक्कर Dream 11, Mobile Premier League, My11Circle और Games24X7 जैसी एप्स से होगी। आपको बता दें कि इस ऐप की यह खास बात है कि आप अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को कैश प्राइज भी भेज सकेंगे। इसके यूजर्स हर साल अपने प्लेयर को 100 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक भेज पाएंगे।

यह भी पढ़ें- WhatsApp में Good Morning करने की है आदत तो रहें सावधान, बंद हो सकता है अकाउंट

यह भी पढ़ें- Jio Cricket Plan: IPL शुरू होने से पहले जियो ने लॉन्च किए 3 प्रीपेड क्रिकेट प्लान्स, हर दिन मिलेगा 3 GB डेटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement