Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BGMI में आया नया इवेंट, डेली जीत सकते हैं धांसू रिवॉर्ड

BGMI में आया नया इवेंट, डेली जीत सकते हैं धांसू रिवॉर्ड

BGMI में नया इवेंट शुरू हो गया है। Krafton के इस बैटल रॉयल गेम के इस इवेंट में भाग लेकर गेमर्स डेवी नए रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का यह इवेंट अगले 14 दिनों तक चलेगा। इस दौरान प्लेयर्स रिवॉर्ड के तौर पर इन-गेम आइटम पा सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 02, 2024 16:47 IST, Updated : Jan 02, 2024 16:47 IST
BGMI, Krafton, gaming rewards, Battlegrounds Mobile India
Image Source : BGMI BGMI यानी बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में नया इवेंट शुरू हुआ है।

BGMI यानी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में नया लॉग-इन इवेंट शुरू हुआ है। Krafton के इस बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स के पास इवेंट के दौरान कई फ्री रिवॉर्ड जीतने का मौका है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के अन्य डेली इवेंट की तरह ही, इसमें प्लेयर्स डेली गेम में लॉग-इन करके खास इन-गेम आइटम यानी रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। BGMI का यह इवेंट अगले 14 दिनों तक चलेगा, जिसमें डेली नए आइटम जीते जा सकते हैं। आइए, जानते हैं इस लॉग-इन इवेंट में डेली मिलने वाले रिवॉर्ड्स के बारे में...

डेली मिलेंगे ये रिवॉर्ड

  • पहला दिन – प्रिसाइज कम्पास- UZI (7 दिनों तक)
  • दूसरा दिन – सप्लाई क्रेट कूपन स्क्रैप
  • तीसरा दिन – क्लासिक क्रेट कूपन स्क्रैप
  • चौथा दिन – 50 AG
  • पांचवां दिन – सप्लाई क्रेट कूपन स्क्रैप x2
  • छठा दिन – 80 AG
  • सातवां दिन – एक्सप्लोडिंग ऐप हेलमेट (7 दिनों तक)
  • आठवां दिन – क्लासिक क्रेट कूपन स्क्रैप x2
  • नौवां दिन – सप्लाई क्रेट कूपन स्क्रैप x5
  • दसवां दिन – 100 AG
  • ग्यारहवां दिन – क्लासिक क्रेट कूपन स्क्रैप x2
  • बारहवां दिन – सप्लाई क्रेट कूपन स्क्रैप x5
  • तेरहवां दिन- 120 AG
  • चौदहवां दिन – येति ओरनामेंट

इस तरह रिवॉर्ड करें क्लेम

BGMI में मिलने वाले इन डेली रिवॉर्ड को क्लेम करने के लिए गेमर्स को कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में BGMI गेम लॉन्च कर लें। अगर, गेम फोन में इंस्टॉल नहीं है तो Google Play Store पर जाएं और गेम डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद फोन में गेम लॉन्च करें और इवेंट्स सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको चेक-इन रिवॉर्ड का इवेंट बैनर दिखाई देगा।
  • डेली रिवॉर्ड को क्लेम करने के लिए आपको इवेंट बैनर पर मौजूद क्लेम बटन पर टैप करें।

इसके बाद यह डेली रिवॉर्ड आपकी गेम इन्वेंटरी में दिखाई देगा। इस तरह से आप BGMI में डेली मिलने वाले ऊपर दिए गए सभी रिवॉर्ड को क्लेम कर पाएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement