
आपके स्मार्टफोन में है Earthquake Detector, भूकंप आते ही करेगा अलर्ट
थाईलैंड की राजधानी बैंकाक, म्यांमार समेत पूर्वोत्तर भारत में आए शक्तिशाली 7.7 तीव्रता वाले भूंकप ने लोगों के अंदर 2004 की यादें ताजा कर दी है। इस शक्तिशाली भूकंप के झटके भारत के मेघालय, गुवाहाटी, कोलकाता समेत पूर्वी भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र म्यांमार में धरती के 10 किलोमीटर की गहराई में था। भारत में भी पिछले दिनों कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। Android स्मार्टफोन के लिए Google ने हाल ही में एक नया फीचर जोड़ा है, जो भूकंप आने पर आपको अलर्ट कर देगा।
गूगल का यह फीचर लेटेस्ट Android 15 में काम करता है। गूगल ने इस फीचर का नाम Earthquake Detector रखा है। यह Android Earthquake Alerts System भारत समेत कई देशों में मौजूद है। एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर इस अलर्ट सिस्टम को ऑन कर सकते हैं। फीचर के ऑन होते ही आस-पास होने वाले भूकंप का अलर्ट यूजर को मिलने लगेा। बता दें कम तीव्रता वाले भूकंप में यह अलर्ट सिस्टम काम नहीं करता है। इस फीचर को ऑन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
ऑन कर लें ये सेटिंग्स
सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं। Google Pixel, Samsung और OnePlus के कई स्मार्टफोन में यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
इसके बाद Safety and Emergency वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा।
यहां Earthquake Alerts वाला ऑप्शन दिखेगा।
इस पर टैप करने के बाद इसे इनेबल करने वाले टूगल को ऑन करना होगा।
इस तरह करता है काम
एंड्रॉइ़ड स्मार्टफोन में एक्सीलरोमीटर सेंसर होता है, जो डिवाइस में भूकंप मापने वाली मशीन यानी सिस्मोमीटर की तरह काम करता है। कंपन होने पर यह सेंसर यूजर को अलर्ट भेजता है। स्मार्टफोन की स्क्रीन पर यूजर्स को भूकंप की तीव्रता समेत आस-पास के क्षेत्र में आए भूकंप की जानकारी मिलती है। गूगल का दावा है कि इंटरनेट के सिग्नल की गति भूकंप की गति से काफी तेज होता है। इसकी वजह से यूजर्स को भूकंप का अलर्ट तेजी से मिल सकता है और वो किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर अपनी जान बचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S25 Edge का ऑफिशियल रेंडर आया सामने, जल्द लॉन्च होगा सबसे पतला Androoid स्मार्टफोन