Saturday, March 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Asus Zenfone 12 Ultra फरवरी के पहले सप्ताह में होगा लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स आए सामने

Asus Zenfone 12 Ultra फरवरी के पहले सप्ताह में होगा लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स आए सामने

अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की तैयारी में हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी आसुस जल्द ही बाजार में अपना एक फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन Asus Zenfone 12 Ultra होगा जो कि दमदार फीचर्स से लैस होगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 31, 2025 17:04 IST, Updated : Jan 31, 2025 17:04 IST
asus zenfone 12 ultra,asus zenfone 12 ultra features,asus zenfone 12 ultra design
Image Source : फाइल फोटो आसुस लॉन्च करने वाला है धमाकेदार स्मार्टफोन।

टेक दिग्गज आसुस ने पिछले कुछ समय में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक धमाकेदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। अगर आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेने की तैयारी में हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। आसुस ग्लोबल मार्केट में जल्द ही Asus Zenfone 12 Ultra को उतारने जा रहा है। कंपनी ने इसे लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह फोन Asus Zenfone 11 Ultra का सक्सेसर होगा।

कंपनी की तरफ से Asus Zenfone 12 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन लॉन्च से पहले ही इसकी कई सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। इस स्मार्टफोन में आपको टॉप नॉच फीचर्स मिलने वाले हैं जिससे यह स्मार्टफोन गेमिंग और दूसरे हैवी टास्क के लिए एक बेस्ट ऑप्शन होगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी 6 फरवरी को लॉन्च कर सकती है।

Asus Zenfone 12 Ultra में होगें दमदार फीचर्स

आसुस की तरफ से हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट से नए अपकमिंग फोन के कुछ फीचर्स का पता चलता है। Asus Zenfone 12 Ultra में नैरो बेजल्स वाला फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले के बेजल्स पिछली जनरेशन के मुकाबले स्लिम हो सकते हैं।

विज्ञापन में एक व्यक्ति को फोन से एआई बेस्ड रियल टाइम कॉल ट्रांसलेशन फीचर को इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है। इससे पता चलता है कि Asus Zenfone 12 Ultra को कंपनी एआई फीचर्स से लैस करने वाली है। यह स्मार्टफोन सियान शेड कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है। यह स्मार्टफोन 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आ सकता है। 

बड़ी रैम और बड़ी बैटरी से होगा लैस

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें रियर पैनल में राउंड शेप का बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और 16GB तक की रैम दी जा सकती है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा। इसमें आपको 6.7 इंच की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले और 5800mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- Airtel इस प्लान में एक महीने के लिए दे रहा है 60GB डेटा, फ्री कॉलिंग से होगी मौज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement