Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung और Xiaomi के बाद इस कंपनी ने भी लॉन्च किया Ultra फोन, मिलते हैं तगड़े फीचर्स

Samsung और Xiaomi के बाद इस कंपनी ने भी लॉन्च किया Ultra फोन, मिलते हैं तगड़े फीचर्स

Asus Zenfone 11 Ultra launched: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड आसुस ने अपना Zenfone 11 Ultra स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 15, 2024 14:23 IST, Updated : Mar 15, 2024 14:25 IST
Asus Zenfone 11 Ultra
Image Source : FILE Asus Zenfone 11 Ultra launched

Samsung और Xiaomi के बाद अब Asus ने भी अपना Ultra फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है। आसुस का यह स्मार्टफोन Zenfone 11 Ultra के नाम से ग्लोबली पेश किया गया है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें भी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB RAM, 512GB इंटरनल स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स मिलेंगे। 

Asus Zenfone 11 Ultra की कीमत

Asus Zenfone 11 Ultra को फिलहाल यूरोप, अमेरिका समेत एशिया के कुछ देशों में लॉन्च किया गया है। यह फोन चार कलर ऑप्शन- Eternal Black, Misty Grey, Skyline Blue और Desert Sand में आता है। इस फोन को 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 899 डॉलर यानी करीब 74,500 रुपये है।

मिलेंगे ये फीचर्स

  • इस फोन के फीचर्स की बात करें तो Zenfone 11 Ultra में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है और इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 मिलता है। इसके अलावा फोन IP68 रेटेड है।
  • Asus के इस प्रीमियम फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है।
  • इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 65W USB Type C वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • Zenfone 11 Ultra के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन Sony IMX890 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 32MP का 3x जूम सपोर्ट वाला टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। वहीं, फोन में एक 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसके प्राइमरी कैमरा में OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर दिया गया है। साथ ही, फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलता है। 

यह भी पढ़ें - गूगल के सबसे बड़े इवेंट की डेट कंफर्म, पेश होंगे Pixel 8a, Android 15 समेत कई प्रोडक्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement