Wednesday, April 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple WWDC 2025 की आ गई डेट, इस दिन होगा एप्पल का डेवलपर्स कांफ्रेंस, iOS 19 समेत कई प्रोडक्ट होंगे पेश

Apple WWDC 2025 की आ गई डेट, इस दिन होगा एप्पल का डेवलपर्स कांफ्रेंस, iOS 19 समेत कई प्रोडक्ट होंगे पेश

WWDC 2025 की डेट एप्पल ने कंफर्म कर दी है। एप्पल के इस सालाना डेवलपर्स कांफ्रेंस में नए सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश किया जाएगा। इस कांफ्रेंस को डेवलपर्स और छात्र इन-पर्सन अटेंड कर सकेंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 26, 2025 10:14 IST, Updated : Mar 26, 2025 10:27 IST
WWDC 2025
Image Source : APPLE एप्पल डेवलपर्स कांफ्रेंस 2025

Apple ने अपने इस साल आयोजित होने वाले डेवलपर्स कांफ्रेंस WWDC 2025 की डेट कंफर्म कर दी है। एप्पल के इस डेवलपर्स कांफ्रेंस में iOS 19, iPadOS 19, MacOS समेत कई नए प्रोडक्ट्स पेश किए जाएंगे। इसके अलावा Apple Intelligence को लेकर भी बड़ी घोषणाएं की जा सकती है। पिछले साल आयोजित डेवलपर्स कांफ्रेंस में एप्पल ने अपने AI फीचर की घोषणा की थी। साथ ही, एप्पल डिवाइसेज में इस्तेमाल होने वाले वॉइस असिस्टेंट Siri को भी अपग्रेड करने की बात की थी।

इस दिन होगा आयोजित

एप्पल का यह डेवलपर्स कांफ्रेंस 9 जून से लेकर 13 जून, 2025 के बीच अमेरिका के क्यूपरटिनो, कैलिफॉर्निया में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में डेवलपर्स और छात्रों को एप्पल पार्क में इन पर्सन शामिल होने का मौका मिलेगा। एप्पल ने बताया कि डेवलपर्स के लिए WWDC25 फ्री में उपलब्ध होगा। इस इवेंट के दौरान एप्पल के अपकमिंग सॉफ्टवेयर्स को पेश किया जाएगा। डेवलपर्स अपने ऐप्स को आपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से डिजाइन और टेस्ट कर सकेंगे।

पिछले साल आयोजित डेवलपर्स कांफ्रेंस WWDC 2024 में एप्पल ने VisionOS, iOS, iPadOS, MacOS, WatchOS, tvOS के नए वर्जन पेश किए थे। पहली बार कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में AI फीचर्स का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा लाखों iPhone डिवाइसेज के लिए iOS 18 को पूरी तरह से कस्टमाइजेबल बनाया गया था।

कहां देखें इवेंट?

Apple के डेवलपर्स कांफ्रेंस WWDC 2025 में प्रोडक्ट लॉन्च के साथ-साथ ऑनलाइन लैब्स, टेक्नीकल असिस्टेंस और एप्पल एक्सपर्ट के साथ इन-डेप्थ कंसल्टेशन पर चर्चा की जाएगी। WWDC 2025 का कीनोट एप्पल के आधिकारिक Youtube चैनल और वेबसाइट पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। यही नहीं, Apple TV+ पर भी यूजर्स इस इवेंट को ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकेंगे।

WWDC 2025 में छात्रों को भाग लेने के लिए एप्पल ने स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज का आयोतन किया है। 27 मार्च यानी कल से इसके लिए नोटिफाई किया जाएगा। इस कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एप्पल के डेवलपर्स कांफ्रेंस में इन-पर्सन एंट्री मिल सकती है।

यह भी पढ़ें - Google लाया अब तक का सबसे एडवांस AI मॉडल Gemini 2.5, ChatGPT में भी जुड़ा खास फीचर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement