Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple WWDC 2024 की आ गई डेट, एप्पल के डेवलपर्स कांफ्रेंस में लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट्स

Apple WWDC 2024 की आ गई डेट, एप्पल के डेवलपर्स कांफ्रेंस में लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट्स

Apple WWDC 2024 की डेट आधिकारिक तौर पर कंफर्म हो गई है। एप्पल के इस डेवलपर्स कांफ्रेंस में कंपनी अपने अगले मोबाइल, टैबलेट, Mac, Watch आदि के अगले ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रिव्यू जारी किया जाएगा। साथ ही, एप्पल अपने नए प्रोडक्ट की भी घोषणा कर सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: May 29, 2024 11:56 IST
Apple WWDC 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE Apple WWDC 2024

Apple WWDC 2024 की डेट आधिकारिक तौर पर अनाउंस हो गई है। एप्पल का यह मेगा डेवलपर्स कांफ्रेंस अगले महीने 10 जून को आयोजित किया जाएगा। इसमें iOS 18, iPad OS 18, macOS 15 समेत नए ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किए जाएंगे। साथ ही, एप्पल इस बार AI को लेकर भी कोई अनाउंसमेंट कर सकता है। अपकमिंग iOS 18 एवं अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में एप्पल AI का यूज किया जा सकता है।

Apple WWDC 2024 Schedule

एप्पल का यह इवेंट 10 जून को 10:00 AM PT यानी भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे आयोजित की जाएगा। एप्पल अपने कीनोट में नए iOS 18 समेत अन्य प्रोडक्ट के सॉफ्टवेयर की घोषणा कर सकता है। इसके अलावा Apple अपने प्रोजेक्ट Greymatter की भी घोषणा कर सकता है। यह एक ऑन-डिवाइस AI टूल होगा, जिसे Safari, Photos, Notes और सिस्टम फंक्शन में यूज किया जा सकता है। इस AI टूल के जरिए यूजर्स अपने एप्पल डिवाइस के कई फंक्शन को ऑपरेट कर सकेंगे।

कहां देखें इवेंट?

Apple WWDC 2024 में इसके अलावा ऑनलाइन लैब्स, टेक्नीकल असिस्टेंस और एप्पल एक्सपर्ट के साथ इन-डेप्थ कंसल्टेशन पर चर्चा की जा सकती है। यही नहीं, एप्पल अपने नए सॉफ्यवेयर और डेवलपर प्रोग्राम की घोषणा कर सकता है। WWDC 2024 का कीनोट एप्पल के आधिकारिक Youtube चैनल और वेबसाइट पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। यही नहीं, Apple TV+ पर भी यूजर्स इस इवेंट को ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकेंगे।

AI पर रहेगा फोकस

WWDC 2024 में Apple अपने AI रोडमैप की घोषणा कर सकता है। पिछले दिनों एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि Apple अपने डिवाइस में AI सपोर्ट देने के लिए OpenAI या Google के साथ साझेदारी कर सकता है। WWDC 2024 में एप्पल अपनी इस पार्टनरशिप की भी घोषणा कर सकता है।

AI फीचर्स जुड़ने पर यूजर्स को अपने iPhone में वॉइस मेमो और ऑटो जेनरेटेड इमोजी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। iOS 18 में AI को इंटिग्रेट किया जा सकता है। साथ ही, Siri को भी अपग्रेड किया जाएगा। यह नहीं, यूजर्स को नए iOS 18 में ऐप आइकन कस्टमाइजेशन फीचर भी मिल सकता है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement