Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WWDC 2023 Updates: Apple ने किए बड़े ऐलान, MacBook Air, Mac Pro के साथ वर्चुअल वर्ल्ड के लिए Vision Pro को किया लॉन्च

WWDC 2023 Updates: Apple ने किए बड़े ऐलान, MacBook Air, Mac Pro के साथ वर्चुअल वर्ल्ड के लिए Vision Pro को किया लॉन्च

एप्पल का WWDC 2023 इवेंट 9 जून तक चलेगा। कंपनी के इस इवेंट में सॉफ्टवेयर के साथ नए प्रोडक्ट भी लॉन्च हो सकते हैं। आप इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को आप एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 05, 2023 21:58 IST, Updated : Jun 06, 2023 10:23 IST
Apple WWDC 2023 live updates, Apple WWDC 2023 Live, Apple Keynote Live updates, Apple Keynote timing
Image Source : फाइल फोटो एप्पल ने WWDC 2023 के पहले दिन कई बड़े ऐलान किए, जिसमें कंपनी ने लैपटॉप से लेकर सॉफ्टवेयर तक को लॉन्च किया।

Apple WWDC 2023 Event live updates: आज रात से टेक दिग्गज एप्पल का Worldwide Developers Conference 2023 शुरू हो रहा है। कंपनी इस इवेंट पर अंडर टेस्टिंग सॉफ्टवेयर, अपकमिंग सॉफ्टवेयर से जुड़ी जानकारी डेवलपर्स और फैंस के साथ शेयर करती है। इसके साथ ही कंपनी अपने कुछ अपकमिंग प्रोडक्ट की भी जानकारी इसमें यूजर्स को देती है। एप्पल ने इवेंट में 15 इंच मैकबुक एयर, मैकबुक प्रो को लॉन्च कर दिया है। इसकी के साथ कंपनी ने iOS17 को भी पेश कर दिया है। iOS 17 में कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जिससे iPhones यूजर्स को एक्सपीरियंस बदलने वाला है।  WWDC 2023 आज यानी 5 जून से शुरू होकर 9 जून तक चलेगा। आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Apple WWDC 2023 live updates

Auto Refresh
Refresh
  • 12:29 AM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    विजन प्रो में मिलेगा नया एक्सपीरियंस

    एप्पल के मुताबिक विजन प्रो में बेहतरीन सिनेमेटिक व्यूइंग एंगल दिए गए हैं। इसमें यूजर्स को 3D विजुअल्स, 100 इंच चौड़ा डिस्प्ले, स्पेशल ऑडियो का फीचर मिलेगा। इसमें यूजर्स को 4K डिस्प्ले मिलेगा। विजन प्रो M1 और R1 चिपसेट पर रन करेगा।

  • 12:20 AM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    विजन प्रो का डिजाइन

  • 12:18 AM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    Vision Pro पर होगा Disney+

    Vision प्रो पर यूजर्स को Disney+ का सपोर्ट मिलेगा।

  • 12:09 AM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    विजन प्रो गेमिंग का बदलेगा एक्सपीरियंस

    Apple का कहना है कि विज़न प्रो गेमिंग का एक नया एक्सपीरियंस देगा। Apple Vision Pro के साथ, आप कभी भी और कहीं भी ऐप्स, वीडियो गेम और वीडियो स्ट्रीमिंग का उपयोग कर सकते हैं।

  • 12:05 AM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    रियल वर्ल्ड का एहसास कराएगा विजन प्रो

    एप्पल ने विजन प्रो को लेकर बताया कि जब आप वर्चुअल दुनिया को इससे देखेंगे तो आपको लगेगा कि आप रियल दुनिया में हैं।

  • 12:00 AM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    एप्पल ने Vision Pro को पेश किया

    एप्पल ने Vision Pro को पेश किया।

  • 11:57 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    Apple Watch में watchOS 10 अपडेट

    एपल ने स्मार्टवॉच के लिए watchOS 10 का अपडेट दिया है। watchOS 10  में यूजर्स को एक नया  इंटरफेस मिलेगा। अब एप्पल वॉच यूजर्स डिजिटल क्राउन से ‘स्मार्ट स्टैक’ में विजेट्स देख पाएंगे।

  • 11:44 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    Airpods में मिलेगा एडेप्टिव ऑडियो का सपोर्ट

    एप्पल ने अपने इवेंट में Airpods में नए फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि बहुत जल्द ही Airpods में अडेप्टिव ऑडियो का सपोर्ट मिलेगा। इससे म्यूजिक सुनने के दौरान बाहर की आवाज को बंद कर देगा। इसेक साथ ही यह फेवरेट म्यूजिक के हिसाब से वॉल्यूम सेट करेगा।

  • 11:39 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    Siri को मिला नया अपडेट

    iOS 17 अपडेट के साथ ही  के साथ अब Siri को एक बड़ा अपडेट मिल गया है। अब Siri को एक्टिव करने के लिए आपको Hey Siri बोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसे सिर्फ Siri बोलकर ही एक्टिव कर सकते हैं।

  • 11:34 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    Apple कीबोर्ड ऐप पर AI का फीचर

    iOS 17 अपडेट में कीबोर्ड को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए एप्पल ने कीबोर्ड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फीचर ऐड किया है। 

  • 11:32 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    Air Drop में मिलेंगे नए फीचर्स

    एप्पल ने Air Drop में  Name Drop का फीचर जोड़ा है, इसकी मदद से आप किसी भी दूसरे आईफोन के करीब अपना आईफोन लाकर आसानी से कंटेंट शेयर कर पाएंगे। 

  • 11:26 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    Apple iPad OS17 फीचर्स

    iOS17 अपडेट के बाद iPad में मिलेंगे ये फीचर्स

  • 11:23 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    Apple iPad की लॉक स्क्रीन को भी कस्टमाइज कर सकेंगे

    OS17 अपडेट से Apple iPad में यूजर्स को इंटरेक्टिव विजेट  मिलेगा। अब यूजर्स Apple iPad को लॉक स्क्रीन में भी कस्टमाइज कर सकेंगे।

  • 11:17 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    iOS 17 के बड़े फीचर्स

    iOS 17 अपडेट से यूजर्स का स्मार्टफोन एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदलने वाला है। इसमें कई कमाल के फीचर्स मिलने वाले हैं।

  • 11:15 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    iOS 17 का खुलासा हुआ

    एप्प्ल ने iOS17 को लॉन्च कर दिया है। नया ऑपरेटिंग सिस्टम कई बड़े फीचर्स के साथ आएगा। इसमें यूजर्स को अपनी फोटो को कस्टम स्टिकर बनाने की सुविधा दी गई है। इतना ही नहीं कीबोर्ड में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

  • 11:08 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    मैक प्रो के फीचर्स

    एप्पल फैंस को मैक प्रो में जबरदस्त प्रीमियम क्लास के फीचर्स मिलने वाले है।

  • 11:04 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    एपल सिलिकॉन मैक प्रो से को किया लॉन्च

    मोस्ट अवेटेड मैक प्रो को भी एप्पल ने फैंस के सामने पेश कर दिया है। एप्पल ने 6,999 डॉलर करीब (5,77,600) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। फैंस इसे आज से ऑर्डर कर सकते हैं। 

     

  • 11:01 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    M2 अल्ट्रा चिप को किया पेश

    एप्पल ने नए चिप M2 अल्ट्रा की भी घोषणा की है,ये नई चिप सीपीयू को 20 प्रतिशत ज्यादा फास्ट बनाएगी।

  • 10:56 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    M2 Max और M2 Ultra की हुई घोषणा

    Apple ने WWDC 2023 में 15 इंच मैकबुक एयर के बाद  M2 मैक्स के साथ मैक स्टूडियो का भी ऐलान किया। यह नया  मैक स्टूडियो M1 की तुलना में 25 प्रतिशत तेज होगा।

  • 10:50 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    Macbook Air की कीमत का खुलासा

    Apple ने नए मैकबुक एयर लैपटॉप को 1,299 डॉलर यानी करीब 1.07 लाख रुपये में पेश किया है। 15 इंच मैकबुक एयर के 3 वेरिएंट होंगे।

  • 10:45 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    नए मैकबुक एयर में 10 घंटे का बैटरी बैकअप

    नए Macbook Air Laptop में यूजर्स को 18 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा।

  • 10:40 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    15 इंच Macbook Air का हुआ ऐलान

    एप्पल ने 15 इंच मैकबुक एयर का किया ऐलान। कंपनी ने बताया कि नया मैकबुक एयर 4 कलर ऑप्शन में आएगा।

  • 10:23 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    टिम कुक ने इवेंट की शुरुआत की

    एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इवेंट की शुरुआत की। कंपनी की बड़े ऐलान कर सकती है। नए सॉफ्टवेयर और लैपटॉप लॉन्च हो सकते है।

  • 10:21 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    AI को लेकर हो सकते हैं ऐलान

    हाल ही में गूगल ने अपने इवेंट में AI को लेकर कई बड़े ऐलान किए थे माना जा रहा है एप्पल भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस कर सकती है।

  • 10:19 PM (IST) Posted by Gaurav Tiwari

    CEO टिम कुक इवेंट की शुरुआत करेंगे

    Apple के सीईओ टिम कुक कीनोट के साथ WWDC 2023 की शुरुआत करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement