Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. दिवाली सेल में खूब बिके फोन, Apple, Samsung समेत इन ब्रांड्स के स्मार्टफोन की जमकर हुई खरीदारी

दिवाली सेल में खूब बिके फोन, Apple, Samsung समेत इन ब्रांड्स के स्मार्टफोन की जमकर हुई खरीदारी

दिवाली के दौरान स्मार्टफोन की सेल की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है। Apple, Samsung जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन की जमकर खरीदारी की गई है। यूजर्स ने सबसे ज्यादा 5G स्मार्टफोन खरीदे हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published on: November 01, 2024 13:59 IST
Smartphone Diwali Sale- India TV Hindi
Image Source : FILE Smartphone Diwali Sale

Apple, Samsung, Realme, Xiaomi जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन दिवाली सेल में खूब बिके हैं। इस साल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर आयोजित किए गए दिवाली सेल में फोन की बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ देखा गया है। खास तौर पर मैट्रो शहरों दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता में स्मार्टफोन की जबरदस्त डिमांड देखी गई है। एप्पल और सैमसंग ने अपने पुराने फ्लैगशिप फोन पर जबरदस्त छूट दी है, जिसकी वजह से फोन की बिक्री में तेजी देखने को मिली है।

दिवाली सेल में बढ़ा डिमांड

Counterpoint रिसर्च का रिपोर्ट के मुताबिक, दिवाली के मौके पर स्मार्टफोन की सेल में अचानक से तेजी देखने को मिली है। वैसे तो फेस्टिव सीजन की शुरुआत में स्मार्टफोन की बिक्री थोड़ी धीमी रही है। स्मार्टफोन ब्रांड्स द्वारा भारी छूट और डिस्काउंट ऑफर की वजह से हफ्ते-दर-हफ्ते फोन की बिक्री में तीन गुना इजाफा देखने को मिला है। सबसे ज्यादा फोन दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता जैसे मैट्रो शहरों में खरीदे गए हैं।

रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, फेस्टिव सीजन के पहले फेज में फोन के वॉल्यूम में साल-दर-साल 3 से 4 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, फोन की वैल्यू में 8 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। रिटेलर्स द्वारा दिए जाने वाले अच्छे मार्जिन की वजह से दशहरा और दिवाली के बीच तेजी से सेल बढ़ने लगे थे। काउंटरप्वॉइंट के मुताबिक दिवाली के दौरान 60 प्रतिशत सेल का योगदान ऑफलाइन चैनल का रहता है।

हाई एंड सेल का डिमांड

Samsung और Apple के प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में 60 से 65 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर हाई एंड मोबाइल फोन खूब बिके हैं। कंपनियों ने सेल्स टारगेट को भी 40 से 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया। खास तौर पर हाई-एंड हैंडसेट की डिमांड ने एवरेज सेल प्राइस (ASP) को 1,000 से लेकर 23,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। 

Samsung, Vivo और Apple के प्रीमियम फोन की डिमांड खूब बढ़ी है। वहीं, Xiaomi के बजट 5G फोन की मांग देखने को मिली है। दिवाली के दौरान फेस्टिव सीजन सेल में 5G स्मार्टफोन की डिमांड में तेजी देखी गई है। 

यह भी पढ़ें - WhatsApp के करोड़ों यूजर्स को तोहफा, आया कमाल का फीचर, अपने लोगों के साथ बदलेगा चैटिंग का एक्सपीरियंस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement