पिछले कई महीनों से iPhone SE 4 को लेकर चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि अपकमिंग आईफोन SE सीरीज का सबसे अपग्रेड आईफोन होने के साथ ही सबसे सस्ता आईफोन हो सकता है। लीक्स की मानें तो एप्पल इस साल इसे बाजार में उतार सकता है। इसके फीचर्स को लेकर भी कई सारी लीक्स सामने आ चुकी हैं। हालाकि इस बीच iPhone SE 4 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कंपनी iPhone SE 4 को iPhone 16E के नाम से लॉन्च कर सकती है।
टिप्स्टर ने किया खुलासा
फेमस टिप्स्टर Majin Bu की तरफ से iPhone SE 4 को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया है। बताजा रहा है कि अपकमिंग आईफोन कंपनी का एक स्पेशल एडीशन वाला आईफोन होगा जो कि SE नाम से आएगा। Apple अपकमिंग iPhone SE को iPhone 16 सीरीज का हिस्सा बना सकता है। टिप्स्टर की मानें तो iPhone SE 4 को iPhone 16E के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
लीक्स की मानें तो iPhone 16E में फैंस को iPhone 16 सीरीज की तरह का डिजाइन देखने को मिल सकता है। यह मार्केट में मौजूद सबसे सस्ता आईफोन हो सकता है। इस आईफोन में OLED पैनल वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। लीक्स में इसके कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया गया है। Apple iPhone 16E को मार्केट में व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश कर सकता है।
बड़ी रैम के साथ मिल सकता है बड़ा कैमरा सेंसर
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं जब iPhone SE 4 को लेकर लीक्स सामने आई हैं। इससे पहले भी इस तरह की डिटेल्स सामने आ चुकी है। iPhone SE 4 को कंपनी बाजार में iPhone 16 की तरह USB Type C पोर्ट के साथ लन्च कर सकती है। इतना ही नहीं इस बार डिस्प्ले पैनल में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। iPhone SE 4 एसई सीरीज का पहला ऐसा आईफोन होगा जिसमें होम बटन नहीं दिया जाएगा। iPhone SE 4 को 8GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- iPhone 16 128GB की कीमत में आई गिरावट, Flipkart या Amazon जानें कहां हैं बेहतर डील