Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple MacBook Air के दाम में सबसे बड़ी गिरावट, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा शानदार मौका

Apple MacBook Air के दाम में सबसे बड़ी गिरावट, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा शानदार मौका

Apple MacBook Air M1 एक प्रीमियम लैपटॉप है जिसकी कीमत बहुत ज्यादा है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। अमेजन ने अपने साल की सबसे बड़ी सेल में Apple MacBook Air M1 के प्राइस में सबसे बड़ी कटौती की है। इसे आप हैवी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Oct 05, 2024 18:27 IST, Updated : Oct 05, 2024 18:27 IST
Apple MacBook Air, Apple MacBook Air Price, Apple MacBook Air Price Cut, Apple MacBook Air Price dro
Image Source : फाइल फोटो ऐपल के प्रीमियम लैपटॉप के दाम में आई बड़ी गिरावट।

Amazon Sale Offer: Apple के Macbook Air लैपटॉप काफी महंगे आते हैं। इन्हें खरीदने की चाहत तो सभी में होती है लेकिन इनकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि हर कोई नहीं खरीद पाता। लेकिन अब ऐसा मौका है कि आप बिना सोचे समझे धड़ल्ले से इसे खरीद  सकते हैं। अमेजन में इस समय Great Indian Festival 2024 Sale चल रही है और इस सेल में Apple MacBook Air के दाम काफी नीचे खिसक चुके हैं। 

अमेजन अपने सेल ऑफर में स्मार्टफोन पर तो हैवी डिस्काउंट दे ही रहा है था लेकिन अब कंपनी ग्राहकों के लिए लैपटॉप पर भी छप्परफाड़ डिस्काउंट लेकर आ गई है। अमेजन ने Apple MacBook Air M1 के दाम में बड़ा प्राइस कट किया है जिसके बाद आप इसे 60 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। 

सस्ता हुआ ऐपल लैपटॉप

लॉन्च के समय Apple MacBook Air M1 की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा थी लेकिन अब इसे 60 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीदने का शानदार मौका है। Apple MacBook Air M1 का M1 चिपसेट आपको हाई स्पीड परफॉर्मेंस तो देता ही है साथ में इस लैपटॉप में आपको करीब-करीब 20 घंटे का बैटरी बैकअप भी मिल जाता है। आइए आपको इस पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर क बारे में डिटेल से बताते हैं।

Apple MacBook Air M1 पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर 

Apple MacBook Air M1 इस समय अमेजन पर 92,900 रुपये पर लिस्टेड है लेकिन , अभी इसके दाम में भारी भरकम गिरावट आई है। अमेजन Great Indian Festival Sale के मौके पर ग्राहकों को इस पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रहा है। आप भी इस लैपटॉप को 36 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सिर्फ 59,490 रुपये में खरीद सकते हैं। 

फ्लैट डिस्काउंट के बाद आप बैंक ऑफर्स का भी लाभ ले सकते हैं। बैंक ऑफर्स का फायदा लेकर आप एक्स्ट्रा पैसे की बचत कर पाएंगे। अमेजन सेलेक्टेड बैंक कार्ड्स पर ग्राहकों को 4000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। मतलब बैंक ऑफर को ग्रैब करने के बाद आप Apple MacBook Air M1 करीब 55 हजार रुपये में ही खरीद सकते हैं। 

Amazon का धांसू ऑफर

अपने आपको एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। आप अपने पुराने लैपटॉप को 11,900 रुपये तक की कीमत में एक्सचेंज कर सकते हैं। अगर आपको इस ऑफर की पूरी वैल्यू मिल जाती है तो आप इसे लगभग-लगभग 43 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। आपको पुराने लैपटॉप की कितनी वैल्यू मिलेगी यह आपके लैपटॉप की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा। 

Apple MacBook Air M1 के फीचर्स

Apple MacBook Air M1  में आपको 13.3 इंच की IPS पैनल वाली डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको 400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस प्रीमियम लैपटॉप M1 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें आपको 8 कोर CPU और 7 Core GPU का सपोर्ट मिलता है। इसमें आपको 49.9‑watt की लीथियम पॉलीमर बैटरी मिलती है। इसमें कंपनी ने 30W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। 

Apple MacBook Air M1 में आपको 4 पोर्ट मिलते हैं जिसमें चार्जिंग पोर्ट, डिस्प्ले पोर्ट, USB 4 पोर्ट, 3.5mm जैक पोर्ट शामिल हैं। ऐपल ने इस लैपटॉप में 8GB तक की रैम और 256GB तक SSD स्टोरेज दी है। इसमें आपको 512GB और 1TB स्टोरेज का भी ऑप्शन मिलता है।  डिस्प्ले के टॉप पर आपको इसमें 720 पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- होटल में रूम बुक करते समय धड़ल्ले से दिया है आधार कार्ड, जिंदगी में दोबारा न करें ये गलती, अपनाएं ये तरीका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement