Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple सबसे सस्ते iPhone में करने जा रहा है ये 5 बड़े बदलाव, iPhone 15 लेने वाला का ठनका माथा

Apple सबसे सस्ते iPhone में करने जा रहा है ये 5 बड़े बदलाव, iPhone 15 लेने वाला का ठनका माथा

Apple बहुत जल्द अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ता आईफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी का चीपेस्ट आईफोन iPhone SE 4 होगा। एसई सीरीज के इस स्मार्टफोन को इस बार कंपनी कई बड़े अपग्रेड्स के साथ लॉन्च कर सकती है। iPhone SE 4 में A18 चिपसेट और 48MP का कैमरा मिल सकता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 10, 2024 18:44 IST, Updated : Nov 11, 2024 13:35 IST
iPhone SE 4 launch, iPhone SE 4 upgrades, affordable iPhone, Apple mid-range phone, iPhone SE 4 feat
Image Source : फाइल फोटो आईफोन एसई 4 में इस बार ग्राहकों को कई सारे नए फीचर्स मिल सकते हैं।

पिछले कई महीने से एप्पल के सबसे सस्ते अपकमिंग आईफोन iPhone SE 4 को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। आईफोन लवर्स बेसब्री के साथ इसका इंतजार कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी इसका इंतजार दिल थामकर कर रहे हैं जो अधिक बजट न होने की वजह से महंगे आईफोन नहीं खरी पा रहे हैं। लेकिन अब बहुत जल्द आईफोन खरीदना बहुत आसान होने वाला है। 

एप्पल के इकोसिस्टम का हिस्सा बनने के लिए आप दो रास्ते अपना सकते हैं। या तो आप एक कोई पुराना आईफोन खरीद लें या फिर आईफोन SE सीरीज का कोई फोन खरीद लें। iPhone SE सीरीज कंपनी के रेगुलर मॉडल की तुलना में कहीं अधिक सस्ती होती है। अगर आप पुराना आईफोन नहीं खरीदना चाहते तो बता दें कि एप्पल बहुत जल्द बाजार में एक सस्ता आईफोन उतारने जा रहा है। 

Apple 2025 के शुरुआती महीने में iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकता है। यह अब तक एसई सीरीज का सबसे सस्ता और अपग्रेडेड मॉडल हो सकता है। आपको बता दें कि अपकमिंग सस्ता आईफोन SE सीरीज का 4th जनरेशन वाला मॉडल होगा। इसे कंपनी 5 बड़े बदलाव के साथ पेश कर सकती है। iPhone SE 4 के फीचर्स को लेकर जो लीक्स सामने आ रही हैं अगर यह उसी फीचर्स के साथ आता है तो महंगा आईफोन लेने वालों की परेशानी बढ़ सकती है। इतना ही नहीं यह सस्ता आईफोन महंगे आईफोन्स का मार्केट भी बदल सकता है। 

मिल सकता है बड़ा डिस्प्ले और डिफरेंट डिजाइन

iPhone SE 4 को लेकर जो लीक्स सामने आ रही है उसके मुताबिक इस बार एसई सीरीज के डिस्प्ले साइज में बदलाव हो सकता है। iPhone SE 4 में होम बटन नहीं होगा जिसकी वजह से इसमें 6.1 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले मिल सकता है। पिछले SE मॉडल्स की तुलना में अपकमिंग SE 4 में यूजर्स को कम बेजेल्स वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। ग्राहकों को इस बार SE सीरीज में फेस आईडी का फीचर भी दिया जा सकता है। 

लेटेस्ट प्रोसेसर से लैस होगा iPhone SE 4

लीक्स से मिली जानकारी के मुताबिक iPhone SE 4 में एप्पल का अब तक का सबसे लेटेस्ट चिपसेट दिया जा सकता है। iPhone SE 4 बाजार में A18 Bionic चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही इसमें 8GB तक की रैम का सपोर्ट होगा। आपको बता दें कि रैम की यह कैपेसिटी पिछले मॉडल की तुलना में दोगुना होगी। 

AI फीचर्स से लैस होगा iPhone SE 4

iPhone SE 4 का सबसे बड़ा खास फीचर इसके एआई फीचर्स हो सकते हैं। लीक्स की मानें तो iPhone SE 4 में कंपनी Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट दे सकती है। यह फीचर iPhone 15 लेने वालों की टेंशन जरूर बढाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका सपोर्ट iPhone 15 में भी नहीं दिया गया है। अगर ऐसा होता है तो Apple इंटेलिजेंस वाला यह सबसे सस्ता आईफोन बन जाएगा। 

कैमरा में होगा बड़ा अपग्रेड

iPhone SE 4 में कंपनी इस बार कैमरा सेटअप में भी बड़ा बदलाव कर सकती है। लीक्स के मुताबिक SE 4 मॉडल में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। जबकि वहीं कंपनी ने पिछले SE 3 मॉडल में सिर्फ 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया था। कंपनी iPhone SE 4 को एक सिंगल कैमरा सेंसर के साथ पेश कर सकती है जो कि कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी सॉफ्टवेयर बेहतर इमेज प्रोवाइड कराएगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। 

USB-C सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी

आईफोन एसई यूजर्स हमेशा बैटरी को लेकर शिकायत करते रहे हैं। इस बार यह टेशन भी खत्म हो सकती है। एप्पल ने SE 3 मॉडल में सिर्फ 2,018mAh की  बैटरी उपलब्ध कराई थी लेकिन इस बार iPhone SE 4 में 3279mAh की बैटरी दी जा सकती है। 

यह भी पढ़ें- iPhone खरीदने वालों के लिए जोरदार झटका, अब नहीं मिलेंगे आईफोन के ये 3 मॉडल्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail