Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple का बड़ा सरप्राइज, अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है iPhone SE 4, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

Apple का बड़ा सरप्राइज, अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है iPhone SE 4, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

Apple iPhone SE 4 को लेकर पिछले कई दिनों से लीक्स आ रही हैं। iPhone SE 4 की लेटेस्ट अपडेट ने एकदम से हलचल बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि ऐप्पल इस स्मार्टफोन को जल्द ही बाजार में उतार सकता है। iPhone SE 4 में को कंपनी iPhone 16 वाले कई सारे फीचर्स के साथ ला सकता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 08, 2025 11:18 am IST, Updated : Feb 08, 2025 11:18 am IST
Apple, iPhone SE4, iPhone SE 4, Tech news, iPhone SE 4 Launch, iPhone SE 4, iPhone SE 4 Update, iPho- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो आईफोन एसई 4 को कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है।

iPhone SE 4 Coming Soon: आईफोन लवर्स पिछले काफी महीनों से iPhone SE 4 का इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर लगातार लीक्स भी सामने आ रही है। अगर आप भी iPhone SE 4 का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है कि अब सस्ते आईफोन का इंतजार खत्म होने वाला है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि Apple जल्द ही iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकता है। बताया जा रहा है कि यह आईफोन अगले सप्ताह लॉन्च हो सकता है। 

iPhone SE 4 ऐप्पल का मोस्ट अवेटेड आईफोन है। यह मार्केट में मौजूद आईफोन्स से काफी सस्ता हो सकता है इसलिए इसको लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। अब ऐसा लग रहा है लग रहा है कि यह कुछ ही दिनों में लॉन्च होने वाला है। लीक्स की मानें तो Apple अगले हफ्ते बिना किसी लॉन्च इवेंट के iPhone SE 4 को मार्केट में उतार सकता है। 

नई लीक्स में सामने आई बड़ी जानकारी

आपको बता दें कि इससे पहले भी iPhone SE 4 की लॉन्चिंग को लेकर कई सारी लीक्स सामने आ चुकी हैं। हालांकि उन लीक्स में यह बताया जा रहा था कि कंपनी आईफोन एसई 4 को मार्च 2024 में बाजार में पेश करेगी। लेकिन अब ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट ने इसको लेकर हलचल बढ़ा दी है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन का मानना है कि यह आईफोन अगले सप्ताह ही बाजार में दस्तक दे सकता है। 

बता दें कि ऐप्पल के एसई सीरीज के आईफोन्स हमेशा से फैंस के फेवरेट रहे हैं। क्योंकि इस सीरीज के आईफोन्स रेगुलर आईफोन की तुलना में काफी सस्ते होते लेकिन इनमें लोगों को ऐप्पल के सिग्नेचर्स फीचर का एक्सपीरियंस मिल जाता है। मार्क गुरमैन के मुताबिक लॉन्च के साथ ही इस महीने के अंत तक iPhone SE 4 की सेल भी शुरू हो सकती है। 

बड़े अपग्रेड के साथ आएगा iPhone SE 4

आपको बता दें कि ऐप्पल की तरफ से इससे पहले साल 2022 में iPhone SE 4 को लॉन्च किया गया था। अपकमिंग एसई सीरीज का आईफोन अपने पुराने मॉडल की तुलना में कई सारे अपग्रेड के साथ आ सकता है। iPhone SE 4 एसई सीरीज का पहला ऐसा आईफोन हो सकता है जिसमें होम बटन नहीं होगा। इसके साथ ही इसका डिजाइन भी पुराने एसई आईफोन से काफी अलग हो सकता है। 

लीक्स की मानें तो ऐप्पल iPhone SE 4 को iPhone 16e के नाम से भी लॉन्च कर सकता है। इस बार नए एसई आईफोन में फेस आईडी फीचर्स दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें iPhone 16 की ही तरह USB Type C चार्जिंग पोर्ट दिया जा सकता है। इसमें OLED पैनल के साथ 6.06 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। Apple इसे लेटेस्ट A18 चिपसेट के साथ मार्केट में उतार सकता है। इसमें आपको 8GB तक की रैम और 128GB से लेकर 512GB तक की स्टोरेज दी जा सकती है। 

हाल ही में iPhone SE 4 के डमी यूनिट का लीक सामने आया था। इससे पता चलता है कि फोन में नॉच डिजाइन दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसका खुलासा भी हुआ कि iPhone SE 4 में फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में सिंगल कैमरा मिल सकता है जिसमें 48MP का सेंसर दिया जा सकता है। लीक्स की मानें तो इसमें सेल्फी के लिए 24MP का कैमरा मिल सकता है।

iPhone SE 4 की कीमत

आपको याद दिला दें कि ऐप्पल ने आईफोन एसई 3 को बाजार में लगभग 43,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। लेकिन इस बार ग्राहकों को iPhone SE 4 के लिए इससे ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। कंपनी की तरफ से इस अपकमिंग आईफोन की प्राइसिंग की कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लीक्स की मानें तो iPhone SE 4 को लगभग 49,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें- DeepSeek के बाद एक और चीनी कंपनी ने मचाया बवाल, सिर्फ एक फोटो से वीडियो बनाने वाला AI टूल किया लॉन्च

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement