Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. चीन से आगे निकला भारत, iPhone के एक्सपोर्ट में बनाया 'महारिकॉर्ड'

चीन से आगे निकला भारत, iPhone के एक्सपोर्ट में बनाया 'महारिकॉर्ड'

Apple iPhone एक्सपोर्ट के मामले में भारत ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। एप्पल चीन के बाहर भारत में अपने आईफोन की मैन्युफेक्चरिंग पर फोकस कर रहा है। इस साल लॉन्च हुआ iPhone 16 भी भारत में असेंबल किया गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: October 30, 2024 13:33 IST
apple, iphone- India TV Hindi
Image Source : FILE Apple iPhone

iPhone 16 सीरीज को हाल ही में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। एप्पल ने अपनी इस सीरीज को भारत में असेंबल करके दुनिया के कई देशों में एक्सपोर्ट किया है। कंपनी भारत में अपनी मैन्युफेक्चरिंग यूनिट की संख्यां बढ़ा दी है। Foxconn कई सालों से एप्पल के आईफोन भारत में असेंबल कर रहा है। वहीं, पेगाट्रोन कार्पोरेशन और Tata इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी एप्पल के आईफोन की असेंबली शुरू कर दी है।

बनाया महारिकॉर्ड

US-China ट्रेड वॉर की वजह से एप्पल चीन के बाहर अपने मैन्युफेक्चरिंग यूनिट लगाने पर जोर दे रहा है ताकि चीन पर से निर्भरता कम हो सके। एप्पल के लिए चीन के बाहर भारत पर मैन्युफेक्चरिंग और असेंबली यूनिट बढ़ाने पर फोकस कर रहा है। कंपनी ने iPhone एक्सपोर्ट करने के मामले में महारिकॉर्ड बना दिया है। एप्पल ने भारत से करीब 6 बिलियन डॉसलर के आईफोन एक्सपोर्ट किया है। कंपनी का लक्ष्य भारत में बने 10 बिलियन डॉलर के आईफोन एक्सपोर्ट करने का है।

एप्पल का भारत पर फोकस

सरकार की मेक इन इंडिया पॉलिसी और लोकल सब्सिडी, स्किल्ड वर्कफोर्स समेत देश की टेक्नोलॉजी कैपेबिलिटीज की वजह से एप्पल भारत पर फोकस कर रहा है। भारत में iPhone की मैन्युफेक्चरिंग चेन्नई के बाहरी इलाके में की जा रही है। इस समय Foxconn भारत में iPhone का सबसे बड़ा सप्लायर है। वहीं, टाटा ग्रुप की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफेक्चरिंग यूनिट अप्रैल से सिंतबर तक कर्नाटक में 1.7 बिलियन डॉलर का iPhone एक्सपोर्ट किया है।

iPhone 16 लॉन्च होने के बाद केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ऑफिशियल X पोस्ट में बताया कि इसे भारत में बनाया गया है, जो केन्द्र सरकार के मेक इन इंडिया प्रोग्राम की वजह से संभव हो सका है। भारत में iPhone का मैन्युफेक्चरिंग एक्सपेंड होने की वजह से यहां रोजगार के भी अवसर बढ़ रहे हैं। इस समय एप्पल भारत में iPhone SE, iPhone 11, iPhone 12, iPhone 13, iPhone 14, iPhone 15 और iPhone 16 मॉडल असेंबल कर रहा है।

यह भी पढ़ें - BSNL के इस दिवाली गिफ्ट से यूजर्स खुश, मिलेगी सुपरफास्ट 4G कनेक्टिविटी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement