Apple iPhone 17 को अगले साल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अपकमिंग आईफोन को लेकर लीक्स अभी से ही सामने आ रहे हैं। एप्पल आईफोन 17 से जुड़ी एक लीक ने एप्पल फैंस को हैरानी में डाल दिया है। आम तौर पर चीनी ब्रांड्स आईफोन के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक चुराते हैं लेकिन इस बार उल्टा हो रहा है। एप्पल अपने अपकमिंग iPhone 17 के लिए 'महाचोरी' करने वाला है। फोन का कैमरा डिजाइन इस साल लॉन्च हुए Google Pixel 9 से इंस्पायर्ड हो सकता है।
बदल जाएगा कैमरा डिजाइन
एप्पल ने इस साल लॉन्च हुए iPhone 16 के कैमरा डिजाइन में बदलाव किया है। कैमरा मॉड्यूल को कंपनी ने दोनों स्टैंडर्ड मॉडल में छोटा करते हुए वर्टिकली रखा है। अगले साल लॉन्च होने वाली iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल में गूगल पिक्सल 9 की तरह हॉरिजोन्टल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। हालांकि, यह अभी कंफर्म नहीं है कि iPhone 17 के कैमरा डिजाइन में यह बदलाव होगा या नहीं।
एक चीनी टिप्स्टर ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसे iPhone 17 होने का दावा किया है। इस फोन का फ्रेम iPhone 17 से मिलता-जुलता है। दावा किया गया है कि यह फ्रेम एक सप्लाई चेन से लिया गया है। फोन के बैक में हॉरिजोन्टल पिल शेप वाला कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। अपकमिंग आईफोन 17 के कैमरा बंप को भी पोस्ट में देखा जा सकता है।
टिप्स्टर ने अपने पोस्ट में बताया कि यह कैमरा मॉड्यूल iPhone 17 में जोड़े जाने वाले नए कैपेबिलिटीज कि वजह से रखा गया है। वहीं, एक और चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Weibo पर कहा है कि कंपनी अपने अपकमिंग iPhone 17 के कैमरा डिजाइन में यह बदलाव फ्रंट आईलैंड की वजह से करेगी। कंपनी ने इस साल स्टैंडर्ड मॉडल के कैमरा डिजाइन में बदलाव किया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि आईफोन 17 सीरीज के प्रो मॉडल का कैमरा डिजाइन अगले साल बदल सकता है।
यह भी पढ़ें - YouTube पर इस साल भारत में सबसे ज्यादा देखे गए ये वीडियो, इन चैनल्स का रहा जलवा