Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple के बिना USB Type C वाले iPhone 17 Air को EU से राहत, जल्द मिलेगा ग्रीन सिग्नल

Apple के बिना USB Type C वाले iPhone 17 Air को EU से राहत, जल्द मिलेगा ग्रीन सिग्नल

Apple iPhone 17 Air बिना USB Type C चार्जिंग पोर्ट के लॉन्च हो सकता है। एप्पल के इस अपकमिंग आईफोन को यूरोपीय यूनियन यानी EU से जल्द हरी झंडी मिल सकती है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 20, 2025 10:37 IST, Updated : Mar 20, 2025 10:58 IST
iPhone 17 Air
Image Source : FILE आईफोन यूएसबी टाइप सी चार्जर

Apple के बिना USB Type C चार्जिंग पोर्ट वाले iPhone का सपना पूरा हो सकता है। एप्पल द्वारा अपकमिंग iPhone 17 Air के लिए गए इस फैसले को जल्द EU यानी यूरोपीय यूनियन से ग्रीन सिग्नल मिल सकता है। एप्पल का यह पहला आईफोन होगा जो बिना किसी चार्जिंग पोर्ट के आएगा। इसमें फोन को चार्ज करने के लिए वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, इसमें डेटा ट्रांसफर करने के लिए क्लाउड डेटा सिंक का इस्तेमाल होगा।

बिना USB Type C के आएगा iPhone 17 Air?

कुछ दिन पहले ही एप्पल के अपकमिंग iPhone 17 Air में USB Type C चार्जिंग पोर्ट नहीं दिए जाने की खबर सामने आई है। दो साल पहले एप्पल को यूरोपीय यूनियन के दबाव की वजह से अपने आईफोन को ट्रेडिशन लाइटनिंग पोर्ट की बजाय USB Type C चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करना पड़ा था। अब एप्पल के लॉन्च होने वाले सभी डिवाइस USB Type C चार्जिंग पोर्ट के साथ आते हैं। 

9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अपने अपकमिंग iPhone 17 Air से USB Type C चार्जिंग पोर्ट हटाने वाला है। यह फोन पूरी तरह से पोर्टलेस होगा। रिपोर्ट में यूरोपीय यूनियन के कमीशन प्रेस ऑफिसर फेडेरिका मिकोली ने कहा है कि बिना पोर्ट वाले फोन EU के नियम के विरूद्ध नहीं होंगे। ऐसे में एप्पल को जल्द इसके लिए ग्रीन सिग्नल मिल सकता है।

यूरोपीय कमीशन से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोई भी रेडियो इक्वीपमेंट बिना वायर्ड चार्जिंग के भी रिचार्ज हो सकते हैं। इसके लिए उनमें हार्मोनाइज्ड यानी वायर्ड चार्जिंग सॉल्यूशन की जरूरत नहीं होगी। कमीशन इस तरह की वायरलेस चार्जिंग सॉल्यूशन को प्रमोट करना चाहेगी, ताकि भविष्य में इसके नकारात्मक प्रभाव इंसानों और पर्यावरण पर न पड़ सके।

क्या है EU का रेगुलेशन?

EU ने सभी मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर्रस और अन्य गैजेट्स बनाने वाली कंपनियों को निर्देश दिया था कि 2024 के अंत तक सभी डिवाइस USB Type C चार्जिंग पोर्ट कम्पैटिबल हो। रइस रेगुलेशन के वजह से एप्पल को अपने आईफोन में इस्तेमाल होने वाले लाइटनिंग पोर्ट को हटाना पड़ा और उसकी जगह USB Type C चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करना पड़ा। 2023 से लॉन्च होने वाले एप्पल के सभी डिवाइस टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें - Google Pay, PhonePe, Paytm यूजर्स दें ध्यान! 1 अप्रैल से इन मोबाइल नंबरों पर नहीं चलेगा UPI

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement