Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple का मेगा इवेंट आज, iPhone 16 समेत इन प्रोडक्ट्स से उठेगा पर्दा, लॉन्च से पहले जान लें सबकुछ

Apple का मेगा इवेंट आज, iPhone 16 समेत इन प्रोडक्ट्स से उठेगा पर्दा, लॉन्च से पहले जान लें सबकुछ

Apple Event: एप्प्ल अपनी नई iPhone 16 सीरीज समेत कई प्रोडक्ट्स को आज लॉन्च करने वाला है। एप्पल का यह मेगा इवेंट रात के 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा। कंपनी इस बार अपने डिवाइस में कई बड़े अपग्रेड्स की घोषणा कर सकती है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 09, 2024 6:29 IST, Updated : Sep 09, 2024 7:07 IST
Apple Glowtime Event
Image Source : FILE Apple Glowtime Event

Apple iPhone 16 Series आज भारत समेत ग्लोबली लॉन्च होगी। इस सीरीज के साथ एप्पल अपने कुछ और प्रोडक्ट्स भी पेश करने वाली है। एप्पल ने अपने इस मेगा टेग इवेंट का नाम Glowtime रखा है। आज आयोजित होने वाले इवेंट में कई कंपनी कई बड़ी घोषणाएं कर सरती है। एप्पल पहली बार अपने आईफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा एप्पल के वॉइस असिस्टेंट Siri को भी अपग्रेड किए जाने की उम्मीद है।

कब और कहां देखें Apple Glowtime इवेंट?

एप्पल के इस मेगा टेक इवेंट को कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ सोशल मीडिया हैंडल और YouTube चैनल पर भी देखा जा सकता है। भारतीय समय के अनुसार रात के 10:30 बजे एप्पल का यह Glowtime Event शुरु होगा। कंपनी के CEO टिम कुक की नोट के जरिए आज लॉन्च किए जाने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में घोषणा करेंगे।

iPhone 16 Series

एप्पल की इस नई सीरीज के बारे में काफी लंबे समय से लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। इस सीरीज में iPhone 16 के अलावा iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किए जा सकते हैं। इस सीरीज के चारों मॉडल का डमी सामने आ चुका है, जिसमें फोन के डिजाइन और होने वाले अपग्रेड के बारे में डिटेल्स सामने आई है।

iPhone 16 और iPhone 16 Plus के बैक में नए डिजाइन का कैमरा मॉड्यलू देखा जा सकता है। इसके अलावा इन दोनों फोन का डिस्प्ले पिछले साल आए iPhone 15 और iPhone 15 Plus के मुकाबले बड़े होंगे। वहीं, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro की डिजाइन में कंपनी कोई बदलाव नहीं करेगी। ये दोनों फोन पिछले साल आए iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की तरह ही होंगे।

इस साल लॉन्च होने वाले सभी मॉडल A18 Bionic चिपसेट के साथ आएंगे। साथ ही, इन सभी मॉडल में Apple Intelligence का सपोर्ट मिल सकता है। नई आईफोन सीरीज के लॉन्च होते ही iOS 18 को भी ग्लोबली रोल आउट किया जाएगा। कंपनी इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करने वाले डिवाइस की लिस्ट भी जारी कर सकती है। इसके अलावा नई iPhone 16 सीरीज में बड़ी बैटरी के साथ-साथ बेहतर रैम और फास्ट चार्जिंग फीचर दिए जाने की उम्मीद है। iPhone 16 Plus को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

ये प्रोडक्ट्स भी होंगे पेश

Apple Watch Series 10, Watch Ultra और Apple AirPods 4 को भी इस मेगा इवेंट में पेश किया जाता है। कंपनी अपनी नई जेनरेशन की वॉच सीरीज को पेश करने वाली है। साथ ही, AirPods के नए मॉडल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड Siri का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा एक्टिव और अडेप्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Apple का मेगा इवेंट आज, iPhone 16 समेत इन प्रोडक्ट्स के उठेगा पर्दा, लॉन्च से पहले जान लें सबकुछ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement