Thursday, September 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple ने iPhone 16 Pro खरीदने वालों को दिया बड़ा झटका, बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए अब ज्यादा होगा खर्च

Apple ने iPhone 16 Pro खरीदने वालों को दिया बड़ा झटका, बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए अब ज्यादा होगा खर्च

apple ने iPhone 16 pro खरीदने वाले यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने नए लॉन्च हुए मॉडल के बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट को बढ़ा दिया है। अब यूजर को पहले के मुकाबले ज्यादा खर्च करना होगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: September 16, 2024 17:16 IST
apple iPhone 16 pro- India TV Hindi
Image Source : FILE apple iPhone 16 pro

Apple ने नए लॉन्च हुए आईफोन खरीदने वाले यूजर्स को बड़ा झटका दे दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के प्रो मॉडल की बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट में 20 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। इसके लिए यूजर्स को iPhone 14 और iPhone 15 सीरीज के मुकाबले 2,000 रुपये ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। हालांकि, कंपनी ने नए लॉन्च हुए iPhone 16 और iPhone 16 Plus की बैटरी रिप्लेसमेंट चार्ज को पुराने मॉडल की तरह ही रखा है।

बैटरी रिप्लेसमेंट चार्ज बढ़ाए

Apple ने अपनी वेवसाइट पर बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट को अपडेट कर दिया है। कंपनी ने 9 सितंबर 2024 को अपनी नई iPhone 16 सीरीज लॉन्च की है, जिसे 20 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल इस सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसके साथ कंपनी कई ऑफर्स भी दे रही है। हालांकि, नया लॉन्च हुआ मॉडल फिलहाल वारंटी में है। एप्पल केयर वारंटी खत्म होने के बाद नई सीरीज की बैटरी बदलने के लिए यूजर्स को USD 119 (लगभग 9,984 रुपये) का खर्च आएगा। वहीं, पिछले साल आए iPhone 15 Pro के लिए यूजर्स को USD 99 (लगभग 8,306 रुपये) का खर्च आता है।

iPhone 15 के साथ-साथ iPhone 14 सीरीज के सभी मॉडल की बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए एप्पल USD 99 (लगभग 8,306 रुपये) ही चार्ज करता है। Apple India की वेबसाइट के मुताबिक, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की बैटरी रिप्लेसमेंट चार्ज 11,800 रुपये है। वहीं, iPhone 14 और iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल के साथ-साथ iPhone 16  और iPhone 16 Plus की बैटरी को रिप्लेस करने के लिए यूजर्स को 9,800 रुपये का खर्च आता है।

वहीं, iPhone XR, iPhone XS Max, iPhone XS, iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 सीरीज की बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए यूजर्स को 8,800 रुपये का खर्च आता है। पुराने मॉडल्स की बात करें तो iPhone 8, iPhone 7 और iPhone SE 2, iPhone SE 3 की बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए यूजर्स को 6,800 रुपये का खर्च आएगा।

iPhone के हर मॉडल का बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट

iPhone मॉडल बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट (Estimated)
iPhone 16 Pro Max  Rs. 11,800
iPhone 16 Pro Rs. 11,800
iPhone 16 Plus Rs. 9,800
iPhone 16 Rs. 9,800
iPhone 15 Pro Max Rs. 9,800
iPhone 15 Pro Rs. 9,800
iPhone 15 Plus Rs. 9,800
iPhone 15 Rs. 9,800
iPhone 14 Pro Max Rs. 9,800
iPhone 14 Pro Rs. 9,800
iPhone 14 Plus Rs. 9,800
iPhone 14 Rs. 9,800
iPhone 13 Pro Max Rs. 8,800
iPhone 13 Pro Rs. 8,800
iPhone 13 Mini Rs. 8,800
iPhone 13 Rs. 8,800
iPhone 12 Pro Max Rs. 8,800
iPhone 12 Pro Rs. 8,800
iPhone 12 Mini Rs. 8,800
iPhone 12 Rs. 8,800
iPhone 11 Pro Max Rs. 8,800
iPhone 11 Pro Rs. 8,800
iPhone 11 Rs. 8,800
iPhone XS Max Rs. 8,800
iPhone XS Rs. 8,800
iPhone XR Rs. 8,800
iPhone 8 Plus Rs. 6,800
iPhone 8 Rs. 6,800
iPhone 7 Plus Rs. 6,800
iPhone 7 Rs. 6,800
iPhone SE 3 Rs. 6,800
iPhone SE 2 Rs. 6,800

यह भी पढ़ें - सरकार फ्री में दे रही Laptop! स्कीम के लिए अप्लाई करने से पहले जान लें पूरी बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement