Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 14 से कितना अलग है iPhone 15, खरीदने से पहले जान लें जरूरी बातें

iPhone 14 से कितना अलग है iPhone 15, खरीदने से पहले जान लें जरूरी बातें

आईफोन 15 की प्री बुकिंग 15 सितंबर यानी कल से शुरू होने वाली है। iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल्स को आप एप्पल स्टोर और वेबसाइट से 22 सितंबर से खरीद सकेंगे। अगर आप आईफोन 15 के नए फीचर्स और आईफोन 14 के सस्ते दाम को लेकर कंफ्यूज है कि कौन सा फोन लेना चाहिए तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर रहेगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: September 14, 2023 13:06 IST
iPhone 15 specifications, iPhone 15 features, iPhone 15 price, iPhone 15 camera Features- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो आईफोन 15 को कंपनी ने टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया है।

iPhone 14 and iPhone 15 differences: एप्पल ने 12 सितंबर को अपने वंडरलस्ट इवेंट में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल शामिल हैं। आईफोन्स की नई सीरीज लॉन्च होते ही iPhone 14 सीरीज के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई है। अगर सस्ता दाम देखकर आईफोन 14 लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले जान लें कि iPhone 14 और iPhone 15 में क्या अंतर है। क्या आपको नया आईफोन लेना चाहिए या फिर कम दाम में 14 को लेना चाहिए। 

आपको बता दें कि आईफोन 15 की प्री बुकिंग 15 सितंबर यानी कल से शुरू होने वाली है। iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल्स को आप एप्पल स्टोर और वेबसाइट से 22 सितंबर से खरीद सकेंगे। अगर आप आईफोन 15 के नए फीचर्स और आईफोन 14 के सस्ते दाम को लेकर कंफ्यूज है कि कौन सा फोन लेना चाहिए तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर रहेगा। 

iPhone 14 vs iPhone 15 में बड़ा अंतर

Apple  ने आईफोन 15 को अफोर्डेबल प्राइस रेंज में लॉन्च किया है। कंपनी ने iPhone 15 के बेस मॉडल को 79,900 रुपेय में लॉन्च किया है जबकि वहीं इस समय  आईफोन  14 का बेस मॉडल आपको 69,900 रुपये में मिलता है। अगर आप 10 हजार रुपये एक्स्ट्रा खर्च कर सकते हैं तो आपको कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। 

iPhone 14 vs iPhone 15 स्पेसिफिकेशन

  1. आईफोन 14 में A15 बायोनिक चिपसेट दिया है  जबकि iPhone 15 में आपको A16 बायोनिक चिपसेट मिलता है।
  2. नया चिपसेट होने की वजह से आईफोन 14 की तुलना में आईफोन 15 20 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है। 
  3. iPhone 14 में आपको स्टेनलेस स्टील का फ्रेम मिलेगा जबकि iPhone 15 टाइटेनियम बॉडी के साथ लॉन्च किया गया है। 
  4. iPhone 15 में भी iPhone 14 की ही तरह 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है लेकिन इस बार कंपनी ने नई सीरीज में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। 
  5. आईफोन 14 में कंपनी ने 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया है जबकि वहीं आईफोन 15 में 48 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध कराया है। 
  6. आईफोन 15 के सभी मॉडल्स में डायनेमिक आइलैंड का फीचर मिलता है जबकि iPhone 14 बेस मॉडल में यह मिसिंग है। 
  7. iPhone 14 में आपको चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट दिया गया है जबकि वहीं इस बार एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में USB Type C पोर्ट उपलब्ध कराया है। 

यह भी पढ़ें- iPhone 15 का Roadside Assistance फीचर है बड़े ही काम का, परेशानी में तुरंत पहुंचेगी मदद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement