Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 15 सीरीज की सेल हुई शुरू, खरीदारी के लिए स्टोर पर लगी लंबी लाइन, जानें डिस्काउंट ऑफर

iPhone 15 सीरीज की सेल हुई शुरू, खरीदारी के लिए स्टोर पर लगी लंबी लाइन, जानें डिस्काउंट ऑफर

एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज को 12 सितंबर को लॉन्च किया था। अगर आप नया आईफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। आज यानी 22 सितंबर से इसकी फर्स्ट सेल स्टार्ट हो चुकी है। आप अब आईफोन 15 को ऑनलाइन के साथ साथ कंपनी के ऑफिशियल ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: September 22, 2023 9:50 IST
Apple,Apple iPhone 15, Apple iPhone 15 Series,iPhone 15 128 GB price in india,iPhone 15 colour optio- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो एप्पल ने आईफोन 15 को इस बार कई नए फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।

iPhone 15 Series sale starts Today: टेक दिग्गज एप्पल ने 12 सितंबर को आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज में कंपनी ने चार नए आईफोन्स पेश किए थे। कंपनी ने इस सीरीज के लिए 15 अप्रैल से प्री बुकिंग शुरू की थी। लेकिन अब आप इसे ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं। 22 सितंबर यानी आज से यह फोन स्टोर पर भी सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। एपप्ल ने इस बार iPhone 15 सीरीज को कई बडे़ बदलाव के साथ पेश किया है। 

आपको बता दें कि एप्पल ने iPhone 15 सीरीज में पहली बार USB Type C चार्जिंग पोर्ट दिया है। इस डिमांड आईफोन्स यूजर्स पिछले कई सालों से कर रहे थे। अगर आप दिल्ली और मुंबई में रहते हैं तो यहां एप्पल के ऑफिशियल स्टोर से भी iPhone 15 सीरीज को खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आप विजय सेल्स इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर से भी खरीदारी कर सकते हैं। 

iPhone 15 सीरीज की पहली सेल पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर

अगर आप आईफोन 15 सीरीज में iPhone 15 और 15 प्लस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदते हैं तो आपको ट्रेड-इन ऑफर का भी लाभ मिलेगा। इस ऑफर में आप पुराने फोन को एक्सचेंज करा कर 2,000 रुपये से लेकर 67,800 रुपये तक का भारी भरकम डिस्काउंट पा सकते हैं। आपको ध्यान रखना होगा कि ट्रेड-इन वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।

अगर विजय सेल्स की बात करें तो अगर आप HDFC Bank के कार्ड से iPhone 15 सीरीज को खरीदते हैं तो आपको 5000 रुपये तक का इस्टेंट डिस्काउंट मिलता है। इसके अतिरिक्त आप कैशेफाई के जरिए 6000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। विजय सेल्स में आईफोन खरीदने पर 24 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी। अमेजन और क्रोमा में भी यूजर्स को 5000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 

आपको बता दें कि एप्पल ने iPhone 15 मॉडल को 79,900 रुपये में, iPhone 15 Plus को 89,900 रुपये में, iPhone 15 Pro को 1,34, 900 रुपये में और iPhone 15 Pro Max को 1,59,900 रुपये में लॉन्च किया है। सभी मॉडल में आपको यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट का फीचर मिलेगा। इतना ही नहीं इस बार सभी मॉडल में एक तरह का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने सभी मॉडल्स को 48MP कैमरे के साथ पेश किया है।

iPhone 15 Series की जानें कीमत

  1. iPhone 15 (128GB variant) 79,900 रुपये । 
  2. iPhone 15 ( 256GB variant) 89,900 रुपये ।
  3. iPhone 15 ( 512GB variant) 1,09,900 रुपये।

iPhone 15 Plus मॉडल की कीमत

  1. iPhone 15 Plus (128GB variant) 89,900 रुपये ।
  2. iPhone 15 Plus (256GB variant) 99,900 रुपये है।
  3. iPhone 15 Plus (512GB variant)  1,19,900 रुपये।

iPhone 15 Pro मॉडल की कीमत

  1. iPhone 15 Pro (128GB variant) 1,34,900 रुपये।
  2. iPhone 15 Pro (256GB variant) 1,44,900 रुपये।
  3. iPhone 15 Pro (512GB variant) 1,64,900 रुपये ।
  4. iPhone 15 Pro (1TB variant) 1,84,900 रुपये।

iPhone 15 Pro Max की कीमत

  1. iPhone 15 Pro Max (256GB variant) 1,59,900 रुपये।
  2. iPhone 15 Pro Max (512GB variant) 1,79,900 रुपये।
  3. iPhone 15 Pro Max (1TB variant) 1,99,900 रुपये ।

यह भी पढ़ें- जियो ने दूर कर दी बड़ी टेंशन, अब बार-बार नहीं कराना पड़ेगा रिचार्ज, जानें धांसू ऑफर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement