Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. बम की तरफ फटा Apple का महंगा iPhone 14 Pro Max, फोन चार्ज में लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

बम की तरफ फटा Apple का महंगा iPhone 14 Pro Max, फोन चार्ज में लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

iPhone 14 Pro Max में आग लगने की घटना सामने आई है। चार्जिंग के दौरान आईफोन में आग लगने की वजह से यूजर के हाथ में जख्म हो गया है। Apple ने इस घटना की जांच करने की बात कही है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: November 05, 2024 12:51 IST
iPhone 14 Pro Max- India TV Hindi
Image Source : FILE iPhone 14 Pro Max

चीनी कंपनियों के मोबाइल के बाद अब Apple के महंगे iPhone 14 Pro Max में आग लगने की खबर सामने आई है। एप्पल के प्रीमियम आईफोन में हुए धमाके की वजह से यूजर के हाथ जल गए हैं। आईफोन ब्लास्ट होने पर Apple ने भी आधिकारिक बयान जारी किया है और ब्लास्ट हुए iPhone को जांच करने की बात कही है। एप्पल के आईफोन में ब्लास्ट होने की यह पहली घटना है। हालांकि यह मामला भारत का नहीं है, बल्कि पड़ोसी देश चीन में आईफोन में आग लगने की घटना घटी है।

आईफोन में तेज धमाका

Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, Shanxi नाम की महिला यूजर के iPhone 14 Pro Max में धमाका होने की वजह से उसके हाथ जल गए। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में तड़के सुबह 6:30 बजे आग लग गई। यूजर उस समय नींद में थी, धमाके की आवाज से वो जग गई। फोन उसके बिस्तर के बगल में चार्जिंग पर लगा था। महिला ने गलती से फोन पर हाथ रख दिया, जिसकी वजह से वह जख्मी हो गई है।

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला ने ब्लास्ट हुए iPhone 14 Pro Max की फोटो शेयर की है, जिसमें फोन का फ्रंट और बैक पैनल बुरी तरह से जला हुआ देखा जा सकता है। महिला ने इस आईफोन को 2022 में खरीदा था। ऐसे में फोन की वारंटी खत्म हो गई है। हालांकि, Apple ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंपनी के कस्टमर केयर ने इस घटना पर दुख जताया है और कहा है कि पहले फोन को रिट्रीव करके उसकी जांच की जाएगी और ब्लास्ट होने की वजह का पता लगाया जाएगा।

iPhone 14 Pro Max Blast

Image Source : GIZMOCHINA
iPhone 14 Pro Max Blast

Apple ने जारी किया बयान

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि जांच के दौरान सबसे पहले यह देखा जाएगा कि फोन में ओरिजिनल Apple की बैटरी लगी है या नहीं। इसके बाद फोन के अन्य कंपोनेंट की जांच की जाएगी। फिलहाल यह साफ नहीं है कि आईफोन में यह आग किस वजह से लगी है। हालांकि, फोन को चार्ज में लगाते समय हम अक्सर कई गलतियां कर देते हैं, जो बाद में हानिकारक हो जाता है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • फोन को कभी भी रात में चार्ज में लगाकर नहीं सोना चाहिए। ओवरचार्ज होने की वजह से फोन में शॉर्ट-सर्किट हो सकता है और उसमें आग लग सकती है।
  • अपने मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए जेनुइन चार्जर का ही इस्तेमाल करें यानी फोन के साथ जो कम्पैटिबल चार्जर दिया गया है, उससे ही हमेशा चार्ज करें।
  • किसी अन्य कम्पैटिबल चार्जर का यूज कर रहे हैं तो उसके अडेप्टर पर आउटपुट वोल्टेज जरूर चेक करें। अगर, आउटपुट वोल्टेज 5V से कम या ज्यादा नहीं होना चाहिए। आम तौर पर फोन को चार्ज होने में इतनी ही वोल्टेज की जरूरत होती है।
  • फोन को चार्ज में लगाने से पहले चार्जिंग सॉकेट को भी जरूर चेक करना चाहिए। कई बार लूज कनेक्शन की वजह से भी शॉर्ट-सर्किट होने का खतरा रहता है।
  • फोन के चार्जिंग पोर्ट को फोन चार्ज में लगाने से पहले जरूर चेक करें। अगर, चार्जिंग पोर्ट में किसी भी तरह की नमी है तो उसे सूखे कपड़े से सुखा दें। इसके बाद ही फोन चार्ज में लगाएं।

यह भी पढ़ें - BSNL के इन तीन रिचार्ज प्लान ने उड़ा दिया गर्दा, 700 रुपये से कम में दे रहा 100 दिन से ज्यादा की वैलिडिटी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement