Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple का सबसे पतला डिवाइस iPad Pro (2024) हुआ लॉन्च, M4 चिप और OLED डिस्प्ले समेत तगड़े हैं फीचर्स

Apple का सबसे पतला डिवाइस iPad Pro (2024) हुआ लॉन्च, M4 चिप और OLED डिस्प्ले समेत तगड़े हैं फीचर्स

Apple iPad Pro (2024) नए M4 चिप, OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो गया है। यह एप्पल का अब तक लॉन्च हुआ सबसे पतला डिवाइस है। इस नए आईपैड को प्रीमियम डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: May 07, 2024 21:14 IST
Apple iPad Pro 2024 - India TV Hindi
Image Source : APPLE Apple iPad Pro 2024

Apple iPad Pro का नया जेनरेशन नए M4 चिप और OLED डिस्पले के साथ लॉन्च हो गया है। एप्पल का यह अब तक लॉन्च हुआ सबसे पतला डिवाइस है, जिसकी मोटाई महज 5.1mm है। iPad Air (2024) की तरह ही इस नए iPad Pro को भी दो स्क्रीन साइज 11 इंच और 13 इंच में पेश किया गया है। एप्पल का यह नया iPad Pro भी AI फीचर से लैस है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू कर दी है। भारत समेत 29 देशों में यह 15 मई से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

iPad Pro (2024) के फीचर्स

एप्पल के इस स्पेशल Let Loose इवेंट में पेश हुआ यह नया iPad Pro OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसका डिस्प्ले 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके 11 इंच वाले मॉडल की मोटाई 5.3mm है, जबकि 13 इंच वाला मॉडल 5.1 इंच पतला है। एप्पल के इस नए iPad Pro (2024) में अल्ट्रा रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है।

Apple ने इसके अलावा इस नए iPad Pro (2024) के ओवरऑल डिजाइन को भी अपग्रेड किया है। इसमें एंटी-ग्लेयर नैनो टेक्स्चर डिजाइन मिलता है, जिसे पहली बार किसी iPad में इस्तेमाल किया गया है। नए लॉन्च हुए M4 चिप की बात करें तो यह OLED डिस्प्ले को बेहतर तरीके से कंट्रोल करता है। इसके ओवरऑल CPU और GPU को इंप्रूव किया गया है। यह चिप सेकेंड जेनरेशन के 3 नैनोमीटर फेब्रिकेशन प्रोसेस पर काम करता है। इसके अलावा इसमें नया न्यूरल इंजन मिलता है, जो इसे एक पावरफुल AI चिप बनाता है। यह भी एप्पल के लेटेस्ट iPadOS 17 पर काम करता है।

iPad Pro (2024)

Image Source : APPLE
iPad Pro (2024)

iPad Pro (2024) को 256GB, 512GB, 1TB और 2TB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस नए iPad Pro के कैमरा को भी इंप्रूव किया गया है। इसमें अडैप्टिव फ्लैश का इस्तेमाल किया गया है। यही नहीं, इसके भी फ्रंट फेसिंग कैमरा को लैंडस्केप एज पर फिट किया गया है ताकि यूजर्स को FaceTime कॉल करने में दिक्कत न आए।

iPad Pro (2024) की कीमत

iPad Pro (2024) के 11 इंच वाले Wi-Fi मॉडल की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये है। वहीं, इसका Wi-Fi + 5G वाला मॉडल 1,19,900 रुपये से शुरू होता है। वहीं, इसके 13 इंच वाले Wi-Fi मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, इसका Wi-Fi + 5G मॉडल 1,49,900 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। स्टूडेंट्स के लिए iPad Pro (2024) की कीमत 10,000 रुपये कम रखी गई है। इसे 15 मई से ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से खरीद सकेंगे।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement