Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. नए अपडेट के साथ iPhone में आया ChatGPT का सपोर्ट, इस तरह से कर सकेंगे इस्तेमाल

नए अपडेट के साथ iPhone में आया ChatGPT का सपोर्ट, इस तरह से कर सकेंगे इस्तेमाल

अगर आपके पास आईफोन है तो आपके लिए काम की खबर है। Apple ने हाल ही में iOS का नया अपडेट लॉन्च किया था। लेटेस्ट अपडेट में कंपनी ने आईफोन लवर्स को कई सारे दमदार फीचर्स दिए हैं। खास बात यह है कि Apple ने अब आईफोन में ChatGPT का सपोर्ट दे दिया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 20, 2024 10:05 IST, Updated : Dec 20, 2024 10:05 IST
Apple iOS 18.2, apple intelligence, GenMoji, ChatGPT, Siri, apple news, iphone news
Image Source : फाइल फोटो एप्पल आईफोन में आया चैटजीपीटी का सपोर्ट।

एप्पल आईफोन यूजर्स को लेटेस्ट अपडेट का बेसब्री से इंतजार रहता है। Apple अपने नए अपडेट में सिर्फ बग्स ही फिक्स नहीं करता बल्कि यूजर्स को कई सारे नए फीचर्स भी देता है। एप्पल ने हाल ही में आईफोन के लिए iOS 18.2 अपडेट रिलीज किया था। इस अपडेट के साथ आईफोन में कई सारे नए एआई फीचर्स भी जोड़े गए हैं। iOS 18.2 अपडेट के साथ एप्पल ने कई सारे आईफोन्स के लिए Apple intelligence का सपोर्ट दे दिया है। 

हालांकि iOS 18.2 अपडेट में मिलने वाले कई सारे फीचर्स ऐसे हैं जिनका सपोर्ट कंपनी की लेटेस्ट सीरीज iPhone 16 में दखने को मिलेगा। Apple के इस अपडेट का सबसे बड़ा फीचर ChatGPT का सपोर्ट है। जी हां अब आईफोन चैटजीपीटी के साथ एंट्रीग्रेट हो चुका है। मतलब अब आप बिना किसी ऐप के डायरेक्ट अपने फोन में ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस अपडेट के साथ अब आपका आईफोन पहले से ज्यादा स्मार्ट बन चुका है। 

iPhone में ChatGPT का सपोर्ट आने के बाद आपके कई सारे काम बेहद आसान होने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं कि अब किस किस तरह से अपने आईफोन में ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Siri मे ChatGPT

iOS 18.2 अपडेट के साथ अपडेट के साथ सीरी (Siri) को पहले से कहीं ज्यादा एडवांस बना दिया गया है। ChatGPT का सपोर्ट मिलने के बाद सीरी अब आपके कठिन से कठिन सवालों का उत्तर देने में भी सक्षम होगी। ChatGPT के सपोर्ट से सीरी अब किसी डॉक्यूमेंट या फिर फोटो को पहले से ज्यादा बेहतर ढंग से समझा सकेगी। अगर आप चैटजीपीटी के पेड मेंबर है तो आप और भी कई तरीके से सीरी में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। 

Writing tool में ChatGPT

नए आईओएस अपडेट के साथ ही अब एप्पल ने राइटिंग टूल में भी ChatGPT का सपोर्ट दे दिया है। iOS 18.2 अपडेट के साथ एप्पल ने राइटिंग टूल के अंदर एक कंपोज का बटन उपलब्ध कराया। इसकी मदद से आप टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर अलग-अलग इमेज क्रिएट कर पाएंगे। यूजर्स अपने प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए कंपोज बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां प्रॉम्प्ट कमांड से चैटजीपीटी पर कोई फाइल अपलोड कर सकते हैं। 

Visual Intelligence में ChatGPT

Visual Intelligence में चैटजीपीटी का सपोर्ट सिर्फ iPhone 16 यूजर्स को मिलने वाला है। एप्पल का यह नया फीचर यूजर्स को  कैमरे के सामने मौजूद किसी वस्तु और उसके आसपास मौजूद चीजों की जानकारी भी देगा। अगर आप कैमरे में मौजूद किसी चीज के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो आपको Ask बटन पर क्लिक करना होगा और अपनी क्वेरी लिखना होगा। इसके बाद चैटजीपीटी आपको उसकी डिटेल जानकारी दे देगा। 

यह भी पढ़ें- YouTube वीडियो पर लगाया Clickbait थंबनेल तो होगा बड़ा नुकसान, तुरंत हटेगा वीडियो

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail