Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple जल्द लॉन्च करेगा Foldable iPhone, लॉन्च डेट को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट

Apple जल्द लॉन्च करेगा Foldable iPhone, लॉन्च डेट को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट

Apple फैंस के लिए अच्छी खबर है। सैमसंग, मोटोरोल और वनप्लस के बाद Apple भी जल्द ही फोल्डेबल स्मार्टफोन के सेगमेंट में कदम रख सकती है। Foldable iPhone को लेकर पिछले कई महीनों से लीक्स सामने आ रही हैं। कंपनी जल्द ही इसे बाजार में पेश कर सकती है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 05, 2024 7:33 IST, Updated : Dec 05, 2024 7:33 IST
Apple, iPhone, Foldable iPhone, Foldable iPhone Launch date, Apple Foldable iPhone
Image Source : फाइल फोटो बाजार में जल्द दिख सकता है एप्पल का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन।

स्मार्टफोन कंपनियों के बी में इस समय फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन को लेकर जमकर कम्पटीशन बना हुआ है। सैमसंग, वनप्लस के साथ बजट सेगमेंट की कंपनियां भी फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पर फोकस कर रही हैं। अब इस लिस्ट में जल्द ही टेक जायंट Apple का नाम भी जुड़ सकता है। Apple जल्द ही मार्केट में अपना Foldable iPhone लॉन्च कर सकता है। 

आपको बता दें कि पिछले कई महीने से Foldable iPhone को लेकर लीक्स सामने आ रही हैं। Foldable iPhone को लेकर अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है। लीक्स की मानें तो कंपनी अपना पहला फोल्डेबल आईफोन साल 2026 में लॉन्च कर सकता है। हालांकि अभी कंपनी तरफ से इसको लेकर किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है। 

मिल सकते हैं कई बड़े अपग्रेड्स

लीक्स के मुताबिक Apple साल 2026 की दूसरी छमाही में इसे बाजार में पेश कर सकती है। बाजार में इस समय कई ब्रैंड के फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन मौजूद हैं। हालांकि अगर इस सेगमेंट में किसी एक ब्रैंड के वर्चस्व की बात करें तो सैमसंग और मोटोरोला का नाम सबसे ऊपर आता है। ऐसे में माना जा रहा है एप्पल अपने पहले फोल्डेबल आईफोन को कई सारे बड़े अपडेट्स के साथ लॉन्च कर सकता है। दूसरे ब्रैंड की तुलना में एप्पल के फोल्डेबल फोन में कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। 

डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर में होगी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी

अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले Foldable iPhone की डिस्प्ले में एंडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। इसमें यूजर्स को फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। Apple Foldable iPhone के फोल्डेबल हिंज में भी एक खास तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे इसे हजारों बार बिना किसी डैमेज के फोल्ड और अनफोल्ड किया जा सकता है। 

फोल्डेब आईफोन हार्डवेयर के मामले में सैमसंग, मोटोरोला और वनप्लस जैसे दिग्गज ब्रैंड से आगे निकल सकता है। इसमें आपको हाई स्पीड वाला नया प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए नया कैमरा सेंसर भी दिया जा सकता है। एप्पल का पहला फोल्डेबल फोन फ्लिप स्टाइल में होगा या फिर बुक स्टाइल में होगा अभी इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। 

यह भी पढ़ें- Jio ने दूर कर दी बड़ी टेंशन, कंपनी सस्ते रिचार्ज प्लान में देगी एक्स्ट्रा डेटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement