आईफोन (iPhone) की बिक्री करने वाली दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल (Apple) का आज मेगा सालाना इवेंट (Apple Event 2023) है। इस इवेंट में आईफोन 15 सीरीज सहित कई प्रोडक्ट्स को कंपनी पेश करेगी। आप चाहें तो इस इवेंट को लाइव भी देख सकते हैं। एप्पल iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro MAX/Ultra को इस इवेंट में दुनिया के सामने पेश कर सकती है. साथ ही साथ एप्पल iOS सॉफ़्टवेयर अपडेट की भी अनाउंसमेंट कर सकती है।
कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
एप्पल इवेंट 2023 को आप Apple TV ऐप, Apple की ऑफिशियल वेबसाइट apple.com और ऑफिशियल यूट्यूब (YouTube) चैनल पर लाइव देख सकते हैं। यह इवेंट भारतीय समयानुसार मंगलवार रात 10:30 बजे शुरू होगा। करीब 1.5 घंटे तक इवेंट चलने की उम्मीद जताई गई। इस इवेंट को एप्पल वंडरलस्ट इवेंट 2023 (Apple Wonderlust Event 2023) नाम दिया गया है जो कि कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थिएटर में होगा।
सॉफ़्टवेयर अपडेट और हैंडसेट कलर
एप्पल iOS 17, iPadOS 17 और watchOS 10, iPhone, iPad और Apple Watch के लिए अपने आगामी सॉफ़्टवेयर अपडेट पर भी कुछ अनाउंसमेंट कर सकता है। iPhone 15 मॉडल पिंक, ब्लैक, ब्लू और येलो कलर ऑप्शन में जबकि प्रो फोन ग्रे, ब्लैक, डीप ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध कराए जा सकते हैं। एप्पल को इस इवेंट से काफी उम्मीदें हैं।
बीते साल आया था आईफोन 14 सीरीज
एप्पल ने पिछले साल अपने सालाना इवेंट में आईफोन 14 सीरीज को पेश किया था। इसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को उतारा गया था। प्रीमियम कीमत रेंज वाले इन हैंडसेट में एचडी डिस्प्ले से लेकर शानदार कैमरा तक है। Apple Event 2023 में एप्पल वॉच 9 सीरीज की वॉच को आज हार्ट-रेट, स्ट्रेस और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है।