Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone खरीदने वालों के लिए जोरदार झटका, अब नहीं मिलेंगे आईफोन के ये 3 मॉडल्स

iPhone खरीदने वालों के लिए जोरदार झटका, अब नहीं मिलेंगे आईफोन के ये 3 मॉडल्स

Apple ने आईफोन्स लवर्स को बड़ा झटका दे दिया है। कंपनी ने 3 आईफोन्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। कंपनी ने इन तीनों ही आईफोन्स को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया है। एप्पल का यह फैसला उन यूजर्स के लिए बड़ा झटका है जो कम दाम में आईफोन खरीदना चाह रहे थे।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 10, 2024 17:50 IST, Updated : Nov 10, 2024 17:50 IST
Iphone 15 Pro, Iphone 15 Pro Max, Iphone 13, apple Discontinue iphone, Discontinue apple products
Image Source : फाइल फोटो एप्पल ने कई सारे पुराने आईफोन्स को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स से हटा दिया है।

आईफोन 16 सीरीज लॉन्च करने के तुरंत बाद ही एप्पल ने कुछ पुराने मॉडल्स के दाम में कटौती कर दी थी। अब कंपनी एक और बड़ा फैसला लिया है। Apple ने अब कुछ पुराने आईफोन्स के मॉडल के प्रोडक्शन को बंद करके उन्हें मार्केट से हटाने का फैसला लिया है। कंपनी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से भी इन आईफोन्स को हटा देगी। Apple का यह फैसला उन आईफोन्स लवर्स के लिए एक बड़ा झटका है जो प्राइस डाउन होने के बाद कम कीमत में आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे। 

आपको बता दें कि iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होने के बाद कंपनी ने iPhone 15 pro, iPhone 15 Pro Max के साथ-साथ iPhone 13 को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। इसके बाद एप्पल की वेबसाइट से आप सिर्फ iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 16 और iPhone 16 Pro  की ही खरीदारी कर सकते थे। 

वेबसाइट से हटे पुराने आईफोन्स

एप्पल पिछले काफी समय से ही इस ट्रेंड को फॉलो कर रही है कि जब भी कोई नया आईफोन लॉन्च होता है तो वह पुराने मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर देती है। जब कंपनी ने iPhone 15 को मार्केट में पेश किया था तब iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को बंद कर दिया गया था। अब जब iPhone 16 सीरीज उपबल्ध है तो एक बार फिर से पुराने मॉडल्स को वेबसाइट से हटा दिया गया है। 

हालांकि कंपनी ने एक बड़ी राहत यह दी है कि जिन आईफोन्स को वेबसाइट से रिमूव किया गया है उनमें अभी भी सर्विस, सिक्योरिटी अपडेट के साथ ओएस अपडेट मिलते रहेंगे। डिस्कंटीन्यू होने के बावजूद इन फोन्स में आपको सालों तक अपडेट्स मिलते रहेंगे। 

यहां से खरीदारी का है मौका

आपको बता दें कि एप्पल ने अपनी वेबसाइट से जो मॉडल्स हटाए हैं वो अब भी ऑफलाइन मार्केट के साथ-साथ ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध रहेंगे। iPhone 13 और iPhone 14 सीरीज में आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही जगहों पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल सकता है। आपको बता दें कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन इस समय ग्राहकों को आईफोन्स पर हैवी डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- 1.5 Ton Split AC की धड़ाम हुई कीमत, 50% से ज्यादा गिर गए दाम, ठंड के मौसम में भी खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail