Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple Days Sale में औंधे मुंह गिरे आईफोन्स के दाम, iPhone 13, iPhone 14 खरीदने के लिए हुई मारा-मारी

Apple Days Sale में औंधे मुंह गिरे आईफोन्स के दाम, iPhone 13, iPhone 14 खरीदने के लिए हुई मारा-मारी

Apple Day Sale में आप आईफोन्स से लेकर Macbook तक बेहतरीन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। सेल के दौरान आपको ऐपल आईफोन, मैकबुक, ऐपल वॉच, आईपैड और Apple एक्सेसरीज काफी कम दाम में मिल जाएंगे।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 01, 2023 8:13 IST, Updated : May 01, 2023 8:13 IST
Apple Days Sale, Vijay Sales Promotional Event, Vijay Saless Apple Days Sale, iphones Sale, Tech
Image Source : फाइल फोटो एप्पल डे सेल में आपको एप्पल के सभी डिवाइसेस में अच्छा खासा डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा।

Apple Days Sale 2023: अगर आपको काफी दिनों से एप्पल का प्रीमियम आईफोन्स खरीदने की चाहत थी तो अब आपका सपना पूरा हो सकता है। आप अच्छे खासे डिस्काउंट में iPhones 13 और iPhones 14 को  अपना बना सकते हैं। इलेक्ट्ऱॉनिक स्टोर विजय सेल्स ने एप्पल डे सेल का ऐलान किया है। स्टोर पर यह सेल 29 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। एप्पल डे सेल के दौरान विजय सेल्स में आप आईफोन्स के अलावा दूसरे एप्पल डिवाइसेस पर भी अच्छा खासा डिस्काउंट पा सकते हैं। 

Apple Day Sale में आप आईफोन्स से लेकर Macbook तक बेहतरीन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। सेल के दौरान आपको ऐपल आईफोन, मैकबुक, ऐपल वॉच, आईपैड और Apple एक्सेसरीज  काफी कम दाम में मिल जाएंगे।  इस सेल का लाभ लेने के लिए आप ऑफलाइन स्टोर्स के साथ साथ विजय सेल्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी शॉपिंग कर सकते हैं। 

4 मई तक चलेगी Apple Day Sale

29 अप्रैल से शुरू हुई Apple Day Sale 4 मई तक चलेगी। सेल के दौरान आप iPhone 13 और iPhone 14 पर स्पेशल डील चर रही है। इन पर तगड़ा डिस्काउंट देख सकते हैं। iPhone 13 की कीमत 69,900 रुपये हैं लेकिन एप्पल डे सेल में यह स्मार्टफोन आपको 61,490 रुपये में बेचा जा रहा है। इस पर आपको HDFC बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी मिलेगा। इसके साथ ही आपको 5000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर के साथ 3000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। ऐसे में सभी ऑफर्स मिलाकर आपको एप्पल डे सेल में iPhone 13 में 18,410 रुपये की छूट मिल जाती है और आप 69,990 वाला आईफोन मात्र 51,490 रुपये में खरीद सकते हैं। 

iPhone 14 पर मिलेगा यह धांसू ऑफर

अगर एप्पल डे सेल में iPhone 14 के ऑफर्स की बात करें तो इसमें आपको कुल 20,910 रुपये की छूट दी जा रही है। आईफोन 14 की एमआरपी 79,900 रुपये है। एप्पल डे सेल में यह आपको 70,990 रुपये में मिल रहा है। एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर 4000 रुपये का कैशबैक ऑफर मिल रहा है और साथ ही 5000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ 3000 रुपये का अतिरिक्त बोनस डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस तरह सभी ऑफर्स मिलाकर iPhone14 में 20, 910 रुपये की छूट मिल रही है।

विजय सेल्स की एप्पल डे सेल में लैपटॉप पर भी बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे हैं।  लैपटॉप पर 5000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है. इस समें ग्राहक iPad 9th Gen मॉडल को आप 28,490 रुपये और 10th Gen को 41,680 रुपये में खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- फ्लैगशिप स्मार्टफोन है Vivo X90, अभी बुकिंग करने पर मिलेगी 31 हजार रुपये भारी भरकम छूट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement