Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 16 लॉन्च से पहले Apple ने लिया बड़ा फैसला, भारतीय मूल के केवन पारेख को मिली अहम जिम्मेदारी

iPhone 16 लॉन्च से पहले Apple ने लिया बड़ा फैसला, भारतीय मूल के केवन पारेख को मिली अहम जिम्मेदारी

Apple ने iPhone 16 सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इसके अलावा कंपनी ने ऊपर की मैनेजमेंट में बड़ा फेरबदल करने का फैसला किया है। क्यूपरटिनो की कंपनी ने भारतीय मूल के केवन पारेख को कंपनी में अहम जिम्मेदारी देने का फैसला किया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: August 27, 2024 10:45 IST
Apple, iPhone - India TV Hindi
Image Source : FILE Apple Inc

Apple ने भारतीय मूल के केवन पारेख को कंपनी का नया CFO नियुक्त किया है। केवन अगले साल जनवरी से कंपनी के CFO का पदभार संभालेंगे। इससे पहले कंपनी ने अपनी नई iPhone 16 सीरीज की लॉन्च डेट की भी घोषणा की है। नई iPhone 16 सीरीज को अगले महीने 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। हांलांकि, पिछले दिनों आई रिपोर्ट में नई iPhone 16 सीरीज की लॉन्च डेट 10 सितंबर बताई जा रही थी। कंपनी ने लोगों को सरप्राइज देने के लिए यह नई डेट अनाउंस की है। केवन पारेख फिलहाल Apple में  वाइस प्रेसिडेंट फाइनेंशियल प्लानिंग के तौर पर कार्यरत हैं।

एप्पल CEO ने की तारीफ

Apple CEO Tim Cook ने केवन पारेख को CFO नियुक्त करने के बारे में बताया कि वे पिछले एक दशक से कंपनी के फाइनेंशियल लीडरशिप टीम का हिस्सा रहे हैं, उन्हें कंपनी के आंतरिक चीजों की अच्छी तरह से समझ है। केवन कंपनी के मौजूदा CFO लूका मैस्ट्री (Luca Maestri) को रिप्लेस करेंगे। 1 जनवरी 2025 से लूका को कंपनी की दूसरी नई जिम्मेदारी दी जाएगी। टिम कूक ने केवन पारेख की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी जजमेंट क्वालिटी और अन्य क्षमताओं को देखते हुए CFO की अहम जिम्मेदारी दी गई है। वो इस रोल के लिए उपयुक्त हैं।

कौन हैं केवन पारेख?

केवन जून 2013 से Apple के साथ जुड़े हैं। उससे पहले वो Thompson Reuters में 4 साल अलग-अलग पदों पर काम किया था। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशीगन से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली थी। वहीं, शिकागो यूनिवर्सिटी से उन्होंने MBA किया था। इसके बाद उन्होंने दिग्गज ऑटोमोबाइल्स कंपनी जनरल मोटर्स के साथ 5 साल तक काम किया था। पारेख पिछले 11 साल से Apple की फाइनेंशियल लीडरशिप टीम का हिस्सा रहे हैं, जहां उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने एप्पल के प्रोडक्ट मार्केटिंग से लेकर इंटरनेट सेल्स एंड सर्विसेज के साथ-साथ इंजीनियरिंग टीम को भी लीड किया है।

यह भी पढ़ें - iPhone 16 लॉन्च की तारीख का हुआ ऐलान, Apple 4 नए मॉडल पेश करेगी, जानें क्या होगा खास?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement