Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Android 16 के ये 4 फीचर्स बना देंगे आपको 'दीवाना', इन स्मार्टफोन में अभी कर सकते हैं डाउनलोड

Android 16 के ये 4 फीचर्स बना देंगे आपको 'दीवाना', इन स्मार्टफोन में अभी कर सकते हैं डाउनलोड

Android 16 का पहला डेवलपर्स प्रिव्यू गूगल पिक्सल डिवाइसेज के लिए जारी कर दिया गया है। गूगल इस बार उम्मीद से पहले अपने अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को लाने की तैयारी में है। इसमें कई नए फीचर्स दिए जाएंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 20, 2024 14:26 IST, Updated : Nov 20, 2024 14:26 IST
Android 16 developers preview 1
Image Source : FILE Android 16 developers preview 1

Android 16 का पहला डेवलपर्स प्रिव्यू रिलीज कर दिया गया है। गूगल के इस अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम को फिलहाल चुनिंदा स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल ने पिछले महीने अपने Pixel डिवाइस के लिए Android 15 का स्टेबल वर्जन जारी किया है। वहीं, अन्य OEM भी इसे अपने कई फ्लैगशिप डिवाइस के लिए रोल आउट कर चुके हैं या फिर रोल आउट किया जा रहा है। Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ फिलहाल भारत में कोई फोन लॉन्च नहीं हुआ है। गूगल ने Android 15 के यूजर्स तक पहुंचने से पहले ही Android 16 की तैयारी शुरू कर दी है।

Android 16 का पहला डेवलपर प्रिव्यू

पिछले दिनों टेक कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में साफ किया था कि इस बार उम्मीद से पहले Android 16 लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, गूगल ने इसकी टाइमलाइन शेयर नहीं की है। Android 16 के पहले डेवलपर्स प्रिव्यू को फिलहाल Google Pixel डिवाइसेज के लिए लाया गया है। इस साल फरवरी में गूगल ने Android 15 का पहला डेवलपर्स प्रिव्यू जारी किया था। ऐसे में कंपनी करीब 3 महीने पहले ही अपने अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की तैयारी में लग गई है।

Android 16 के पहले डेवलपर्स प्रिव्यू में कई तरह के बग्स और खामियां देखने को मिल सकती है। गूगल ने Android 16 को Baklava कोडनेम दिया है। गूगल के अपकमिंग Android ऑपरेटिंग सिस्टम में कई फीचर्स अपग्रेड किए जाने की उम्मीद है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के सिक्योरटी और प्राइवेसी फीचर को बेहतर किया जाएगा। साथ ही, इसमें यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर किए जाने की संभावना है। पहले डेवलपर्स प्रिव्यू में Android 16 के चार अहम फीचर्स दिखे हैं।

मिलेंगे ये चार जबरदस्त फीचर्स

  1. Android 16 में यूजर्स को कम्पैटिबल डिवाइसेज जैसे कि हेडफोन आदि से ऑडियो शेयरिंग का भी ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स अपने किसी भी डिवाइस का ऑडियो अपने स्मार्टफोन के जरिए प्ले कर सकेंगे। हालांकि, यह फीचर कैसे काम करेग यह आने वाले समय में स्पष्ट तौर पर पता चलेगा।
  2. अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में नोटिफिकेशन कूलडाउन फीचर दिया जा सकता है। यह फीचर यूजर्स को नोटिफिकेशन की वजह से डिस्टर्ब होने से बचाएगा। अगर, यूजर के फोन पर कम अंतराल में एक साथ कई नोटिफिकेशन आने लगेगा, तो डिवाइस अपने आप नोटिफिकेशन कूलडाउन मोड ऑन कर देगा, जिसकी वजह से यूजर्स को डिस्टर्बेंस नहीं होगी।
  3. Android 16 में यूजर्स को डिस्प्ले की ब्राइटनेस को और भी ज्यादा कम करने का ऑप्शन मिलेगा। इस फीचर की वजह से यूजर के डिस्प्ले की ब्राइटनेस नॉर्मल के मुकाबले काफी कम हो जाएगी। 
  4. इन तीन फीचर्स के अलावा गूगल के प्राइवेसी फीचर्स में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। यूजर्स के डिवाइस की सिक्योरिटी इस वजह से बेहतर होगी और डेटा चोरी का खतरा कम होगा।

इन स्मार्टफोन में कर सकते हैं डाउनलोड

Android 16 के स्टेबल वर्जम को अगले साल जून तक रिलीज कर दिया जाएगा। इस डेवलपर्स प्रिव्यू को बिल्ड नंबर BP21.241018.009 के साथ जारी किया गया है। इस डेवलपर्स प्रिव्यू को Google Pixel 9 series, Pixel 9 Pro Fold, Pixel 8 series, Pixel 8a, Pixel Fold, Pixel 7a, Pixel 7 series, Pixel 6 series और Pixel 6a में टेस्ट किया जा सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement