Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Amazon इस महीने से बंद कर देगा ये बड़ी सर्विस, यूजर्स 26 अप्रैल तक ही कर सकते हैं ऑर्डर

Amazon इस महीने से बंद कर देगा ये बड़ी सर्विस, यूजर्स 26 अप्रैल तक ही कर सकते हैं ऑर्डर

Amazon बहुत जल्द अपनी एक बड़ी सर्विस को बंद करने वाला है। इससे इस प्लेटफॉर्म के हजारों यूजर्स प्रभावित होंगे। इसके साथ ही अमेजन ने इस संबंध में वेन्डर्स और सेल्समैन को मेल भी भेज दिया है और बतयाा है कि यूजर्स 26 अप्रैल तक ही ऑर्डर बुक कर सकते हैं।

Edited By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 06, 2023 8:36 IST, Updated : Apr 06, 2023 8:36 IST
Amazon, Amazon Service, Amazon Update, Tech news, Amazon shut down service, ecommerce website
Image Source : फाइल फोटो अमेजन यूजर्स 26 अफ्रैल तक ऑर्डर बुक करा सकते हैं।

Amazon bookstore book depository service :  दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने इस महीने अपने एक बड़ी सर्विस को बंद कर देगा। अमेजन ने घोषणा की है कि वह अपने यूके स्थित ऑनलाइन बुकस्टोर 'बुक डिपॉजिटरी' को 26 अप्रैल को बंद कर देगा, जिसे उसने 2011 में शुरू किया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने उपकरण और पुस्कत व्यवसायों में कई पदों को भी खत्म करने का निर्णय लिया है। 

वेन्डर्स को कंपनी ने किया मेल

रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व अमेजन कर्मचारियों स्टुअर्ट फेल्टन और एंड्रयू क्रॉफर्ड ने 2004 में बुक डिपॉजिटरी की स्थापना की थी।  कंपनी ने ऑनलाइन बुकस्टोर 'बुक डिपॉजिटरी' बंद होने के निर्णय को लेकर इसके वेंडर्स यानी सेल्समैन और प्रकाशन से जुड़े लोगों को मेल भी भेज दिया है। मेल में बताया गया है कि बुक डिपॉजिटरी बंद हो जाएगी और इसकी अंतिम डेट 26 अप्रैल तक कस्टमर्स ऑर्डर बुक करा सकते हैं। 

वेंडर मैनेजमेंट के प्रमुख एंडी चार्ट ने कहा, "आने वाले हफ्तों में, हम मार्केटप्लेस सेलर के रूप में अपनी लिस्टिंग को बंद करने और अपनी वेबसाइट को बंद करने सहित कारोबार का समापन पूरा कर लेंगे।" उन्होंने कहा, "दुनिया भर के पाठकों के लिए मुद्रित पुस्तकों को अधिक सुलभ बनाने में हमारी मदद करने के लिए वर्षों से आपकी सहायक साझेदारी के लिए, बुक डिपॉजिटरी और हमारे पुस्तक-प्रेमी ग्राहकों की ओर से, मैं इस अवसर पर एक बड़ा धन्यवाद देता हूं।"

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कदम अमेजन पर व्यापक कटौती का हिस्सा है जिसकी घोषणा उसने जनवरी में की थी। इस बीच, अमेजन ने घोषणा की है कि वह लगभग 25 वर्षों के संचालन के बाद निकट भविष्य में अपनी गो-टू कैमरा समीक्षा वेबसाइट 'डीपीरिव्यू' को बंद कर देगा।

यह भी पढ़ें- ChatGPT से शख्स बना मालामाल, 3 महीने में कमा डाले 28 लाख रुपये से ज्यादा, आप भी कर सकते हैं ये काम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement