Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Amazon ने बढ़ाई Prime Membership कीमत, अब मूवी, म्यूजिक और शो देखना हुआ महंगा, देखें प्राइस लिस्ट

Amazon ने बढ़ाई Prime Membership कीमत, अब मूवी, म्यूजिक और शो देखना हुआ महंगा, देखें प्राइस लिस्ट

अमेजन ने अपने वार्षिक प्लान की कीमत में कोई बदलवा नहीं किया है लेकिन, मंथली और क्वाटर्ली प्लान्स के लिए अब पहले से कहीं ज्यादा कीतम चुकानी पड़ेगी। इससे पहले कंपनी ने 2021 दिसंबर में प्राइम मेंबरशिप की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 27, 2023 12:46 IST, Updated : Apr 27, 2023 12:52 IST
Amazon Prime India subscription price hike, Amazon Prime monthly subscription price increase India,
Image Source : फाइल फोटो अमेजन ने वार्षिक प्लान की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है।

Amazon monthly uarterly prime membership price hike: अमेजन ने इंडिया में प्राइम मेंबरशिप की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कुछ ही महीने पहले अमेजन ने प्राइम मेंबरशिप की कीमतों को घटाया था लेकिन अब कंपनी ने अपनी मेंबरशिप की कीमत में 50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी है। अब आपको अमेजन प्राइम मेंबरशिप के लिए पहले से काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। अमेजन ने अपने मंथली और क्वाटर्ली प्लान की कीमतों 67 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।

आपको बता दें कि अमेजन ने अपने वार्षिक प्लान की कीमत में कोई बदलवा नहीं किया है लेकिन, मंथली और क्वाटर्ली प्लान्स के लिए अब पहले से कहीं ज्यादा कीतम चुकानी पड़ेगी। इससे पहले कंपनी ने 2021 दिसंबर में प्राइम मेंबरशिप की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने मौजूदा प्राइम मेंबर को एक बड़ी राहत भी दी है। प्राइम मेंबर अभी भी पुरानी कीमतों पर सब्सक्रिप्शन का लाभ ले सकते हैं। 

अमेजन प्राइम मेंबरशिप की नई कीमतें

अमेजन ने मंथली प्राइम मेंबरशिप में 120 रुपये और क्वाटर्ली प्राइम मेंबरशिप में 140 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब यूजर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 179 की जगह 299 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसी तरह क्वाटर्ली अमेजन प्राइम मेंबरशिप के लिए 459 रुपये की जगह अब 599 रुपये देने पड़ेंगे। 

अमेजन प्राइम मेंबरशिप का वार्षिक प्लान भी है। एनुअल मेंबरशिप लेने के लिए आपको 1499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। बता दें कि आप Annual Prime Lite मेंबरशिप को अभी भी 999 रुपये में ले सकते हैं। 

Amazon Prime  Membership के फायदे

अमेजन अपने प्राइम मेंबर को कई तरह के फायदे देती है। प्राइम मेंबरशिप होने से आपको ओटीटी कंटेंट को देखने को मिलता ही है साथ में शॉपिंग में भी इसके बड़े फायदे हैं। अमेजन प्राइम मेंबरशिप में प्राइम शिपिंग का भी फायदा मिलता है। अमेजन में किसी भी सेल के दौरान प्राइम मेंबर को सेल का लाभ 24 घंटे पहले ही मिल जाता है। अगर आप अमेजन के प्राइम मेंबर हैं तो आप प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक का लाभ भी ले सकते हैं। इसके साथ ही प्राइम रीडिंग, प्राइम गेमिंग का भी सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाता है। 

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन में भी पता कर सकते हैं कौन सी बर्थ है खाली, नहीं देने पड़ेंगे एक्स्ट्रा पैसे, जानें ये ट्रिक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement