Friday, April 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Prime Video पर अब AI करेगा डबिंग, दूसरी भाषा की मूवीज और वेब सीरीज देखना होगा आसान

Prime Video पर अब AI करेगा डबिंग, दूसरी भाषा की मूवीज और वेब सीरीज देखना होगा आसान

अमेजन ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए प्राइम वीडियो में एक नया फीचर जोड़ा है। अमेजन अब दूसरी भाषा की मूवीज और वेब सीरीज देखने वालों के लिए एआई बेस्ड डबिंग फीचर लेकर आया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी के साथ दूसरी भाषा का कंटेंट समझ सकेंगे।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 07, 2025 13:57 IST, Updated : Mar 07, 2025 13:57 IST
amazon, amazon ai dubbing, Amazon Prime, prime Video Dubbing, Dubbing Features
Image Source : फाइल फोटो अमेजन प्राइम वीडियो में आया धमाकेदार डबिंग फीचर।

अगर आप अमेजन प्राइम वीडियो में मूवीज और वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। अब आप आसानी से दूसरी भाषा की मूवीज, वेब सीरीज और दूसरे कंटेंट को देख सकेंगे और समझ सकेंगे। अमेजन ने प्राइम वीडियो के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड एक नया डबिंग फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से दूसरी भाषा का कंटेंट समझना बेहद आसान हो जाएगा।

आपको बता दें कि प्राइम वीडियो में आया एआई बेस्ड डबिंग फीचर फिलहाल अभी कुछ सेलेक्टेड फिल्मों और वेब सीरीज पर काम करेगा। हालांकि उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसका दायरा बढ़ाएगी और आने वाले समय में दूसरी भाषा के कंटेंट को अपनी भाषा में डब किया जा सकेगा। फिलहाल यह फिचर अभी 12 टाइटल्स के लिए केवल इंग्लिश और लैटिन अमेरिकन स्पैनिश भाषाओं में ही उपलब्ध है। इसमें El Cid: La Leyenda और long lost जैसी सीरीज शामिल हैं।

कंपनी ने कही ये बात

एआई बेस्ड डबिंग फीचर की जानकारी देते हुए अमेजन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इस फीचर का मुख्य उद्देश्य भाषाओं के बंधन को तोड़ना है। इसके साथ ही यह फीचर कंटेंट की रीच को बढ़ाने में भी मदद करेगा।  Prime Video और Amazon MGM Studios के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ टेक्नोलॉजी, Raf Soltanovich ने कहा कि हमारा फोकस सिर्फ इस बात पर है कि अमेजन प्राइम वीडियो पर ग्राहकों के अनुभव को बेहतर और प्रैक्टिकल बनाया जा सके। कंपनी के मुताबिक यह एआई बेस्ड डबिंग फीचर उन टाइटल्स पर उपलब्ध होगी जिन पर पहले से डबिंग का विकल्प मौजूद नहीं था।

डबिंग सीरीज की बढ़ी व्यअरशिप

आपको बता दें कि एआई बेस्ड डबिंग का फीचर सिर्फ अमेजन प्राइ वीडियो तक ही सीमित नहीं है। अमेजन के अलावा नेटफ्लिक्स, मेटा और यूट्यूब भी इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक डबिंग सीरीज को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं। कोरियन अनस्क्रिप्टेड सीरीज का 40% व्यअरशिप डब्ड वर्जन से ही था। ब्राजील, मैक्सिको, लैटिन अमेरिका और यूरोप के देशों में डब्ड सीरीज में अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है।

गौरतलब है कि अभी तक भारत में एआई पावर्ड डबिंग फीचर उपलब्ध नहीं है। हालांकि अब अमेजन के इस क्षेत्र में आने के बाद उम्मीद है कि डबिंग फीचर में जल्द ही भारतीय भाषाओं को भी शामिल किया जाएगा। Amazon Prime Video भारत में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम समेत दूसरी भाषाओं में पहले से ही डबिंग सपोर्ट देता है। आने वाले दिनों में इसका दायरा बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp में अब मिलेगा पूरी तरह से नया एक्सपीरियंस, रोलआउट होना शुरू हुए 5 धांसू फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement