Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Amazon पर शुरू हुई Republic Day Sale, 40% डिस्काउंट में मिल रहे मोबाइल फोन

Amazon पर शुरू हुई Republic Day Sale, 40% डिस्काउंट में मिल रहे मोबाइल फोन

Amazon पर Republic Day Sale की शुरुआत हो गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह सेल 13 जनवरी से लेकर 19 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी। इस सेल में मोबाइल फोन की खरीद पर 40% तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 13, 2025 14:20 IST, Updated : Jan 13, 2025 14:20 IST
Amazon Republic Day Sale
Image Source : AMAZON अमेजन रिपब्लिक डे सेल

Amazon Great Republic Day Sale 2025: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर साल की पहली सेल की शुरुआत हो गई है। यह सेल आज दिन के 12 बजे से सभी यूजर्स के लिए शुरू हो गई है। कल रात 12 बजे यह सेल केवल प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हुई थी। अमेजन पर 13 जनवरी से लेकर 19 जनवरी के बीच इस रिपब्लिक डे सेल का आयोजन किया जाएगा। इस सेल में यूजर्स OnePlus, Samsung, Oppo, Realme, Apple जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन को 40 प्रतिशत तक सस्ते में खरीद सकते हैं।

अमेजन पर चल रहे इस सेल में मोबाइल फोन के अलावा लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, अमेजन स्मार्ट डिवाइस आदि की खरीद पर भी अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी ने वेबसाइट पर सेल से जुड़े कुछ ऑफर्स रिवील किए हैं। Republic Day Sale के दौरान SBI क्रेडिट कार्ड से इस सेल में मोबाइल या अन्य कोई प्रोडक्ट खरीदने पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। आइए, जानते हैं इस सेल में प्रमुख स्मार्टफोन पर मिलने वाली डील्स के बारे में...

इन स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदें

  • OnePlus 13R- हाल में लॉन्च हुए वनप्लस के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन की खरीद पर 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।
  • iPhone 15- एप्पल के 2023 में लॉन्च हुए आईफोन 15 को अब तक के लोएस्ट प्राइस में खरीद सकते हैं। यह फोन 55,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा।
  • Samsung Galaxy M35 5G- सैमसंग के इस फोन की खरीद पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल में यह फोन 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा।
  • Honor 200 5G- ऑनर के इस फोन की खरीद पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसे आप 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।
  • Realme 13+ 5G- रियलमी का यह फोन 9,000 रुपये सस्ते में मिल रहा है। इसे रिपब्लिक डे सेल में 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें - WhatsApp की चैट भी हो सकती है लीक? मार्क जुकरबर्ग ने करोड़ों यूजर्स की बढ़ा दी टेंशन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement