Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. UIDAI ने आपको भी दिए हैं दो Aadhaar Card, ये वाला किया इस्तेमाल तो कभी नहीं होगा फ्रॉड

UIDAI ने आपको भी दिए हैं दो Aadhaar Card, ये वाला किया इस्तेमाल तो कभी नहीं होगा फ्रॉड

अगर आप भी हर जगह आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड दे देते हैं तो इससे आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। UIDAI दो तरह के आधार कार्ड की सुविधा देता है। अगर आप अपने नॉर्मल आधार कार्ड की जगह दूसरे आधार का इस्तेमाल करते हैं तो इससे ऑप ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड से बच सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 01, 2025 21:29 IST, Updated : Jan 01, 2025 21:29 IST
UIDAI, What is Masked aadhaar, how to download Masked aadhaar, Masked aadhaar card
Image Source : फाइल फोटो हर जगह पर आईडी प्रूफ के दौर पर नॉर्मल आधार कार्ड नहीं देना चाहिए।

आज के समय में आधार कार्ड एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। इसका इस्तेमाल उन सभी जगहों पर किया जाता है जहां पर आईडी प्रूफ की जरूरत होती है। एक बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के लिए यह बहुत जरूरी हो गया है। बिना आधार कार्ड के आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। बैंक, जॉब ज्वाइनिंग के साथ साथ अब तो होटल जैसी जगहों पर भी इसकी जरूरत पड़ने लगी है। पिछले कुछ समय में आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड के मामले भी तेजी से सामने आए हैं। अगर आप एक खास तरह के आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इससे होने वाले फ्रॉड और स्कैम से बच सकते हैं। 

UIDAI ग्राहकों को देता है ऑप्शन

आपको बता दें कि आधार कार्ड में हमारी पर्सनल और बायोग्राफिकल डिटेल्स मौजूद रहती है। कोई भी हमारी इन डिटेल्स का फायदा लेकर हमें नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए जब भी हम कहीं पर अपना आधार कार्ड दें तो बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।  हम सभी लोगों के पास आधार कार्ड होता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ओरिजनल आधार कार्ड के साथ साथ हमें दूसरा आधार कार्ड भी दिया जाता है। इस दूसरे आधार कार्ड को हमें UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड करना होता है। 

हम बात कर रहे हैं मास्क्ड आधार कार्ड के बारे में। अगर आप काम की वजह से होटल्स में ज्यादा रुकते हैं और आईडी प्रूफ के लिए अपना ओरिजनल आधार कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आपकी यह एक गलती आपका बड़ा नुकसान करा सकती है। कभी भी होटल्स में आधार कार्ड की ओरिजनल कॉपी नहीं देनी चाहिए। ऐसी जगहों पर आपको मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। 

सेफ रहता है ये आधार कार्ड

आपको बता दें कि मास्क्ड आधार कार्ड भी यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से जारी किया जाता है। यह आपके ओरिजनल आधार कार्ड का क्लोन होता है जिसमें थोड़े बहुत बदलाव होते हैं। मास्क्ड आधार कार्ड आपको ओरिजनल आधार कार्ड से कहीं ज्यादा सेफ होता है। बता दें कि जहां ओरिजनल आधार कार्ड में पूरे 12 डिजिट के नंबर होते हैं वहीं मास्क्ड आधार कार्ड में लास्ट के सिर्फ 4 नंबर ही होते हैं। इसमें शुरुआत के 8 नंबर को हाइड कर दिया जाता है। 

मास्क्ड आधार कार्ड पूरी तरह से वैलिड है। इसे UIDAI की तरफ से ही जारी किया जाता है। आप इसका इस्तेमाल हर उस जगह पर कर सकते हैं जहां पर आईडी प्रूफ के तौर पर आम आधार कार्ड का प्रयोग किया जाता है। लोगों को जागरूक करने के लिए UIDAI की तरफ से कई बार ओरिजनल आधार कार्ड की जगह मास्क्ड आधार कार्ड इस्तेमाल करने के लिए कहा जा चुका है। 

मास्क्ड आधार कार्ड इस तरह से करें इस्तेमाल

  1. मास्क्ड आधार कार्ड डाउन करने के लिए सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और Login करें।
  2. अब आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Send OTP सेंड किया जाएगा। 
  3. आपके आधार से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, OTP फिल करके वेरिफाई करें। 
  4. अब आपको Services सेक्शन में जाकर Download Aadhaar का ऑप्शन चुनना होगा।
  5. रिव्‍यू योर डेमोग्राफिक डेटा सेक्‍शन में आपको Do you want a masked Aadhaar का विकल्प चनना होगा।
  6. अब आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  7. अब आपका मास्क्ड आधार पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- 2025 के लिए Reliance Jio के 5 बेस्ट रिचार्ज प्लान्स, 365 दिन के लिए रिचार्ज की टेंशन होगी खत्म

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement