Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. DeepSeek और OpenAI को टक्कर देने की तैयारी, Alibaba ने दिखाया अपना AI मॉडल

DeepSeek और OpenAI को टक्कर देने की तैयारी, Alibaba ने दिखाया अपना AI मॉडल

AI के क्षेत्र में एक और चीनी कंपनी ने एंट्री मारी है। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक Alibaba ने अपना पहला रिजनिंग एआई मॉडल पेश किया है। कंपनी ने इसमें अब तक का सबसे बड़े निवेश की घोषणा की है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 26, 2025 01:49 pm IST, Updated : Feb 26, 2025 01:49 pm IST
alibaba AI model- India TV Hindi
Image Source : FILE अलीबाबा एआई मॉडल

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक और बड़ी टेक कंपनी ने एंट्री मारी है। पिछले दिनों स्टार्ट-अप कंपनी DeepSeek ने अपना अफोर्डेबल रीजनिंग मॉडल वाला AI टूल लॉन्च करके पूरी दुनिया को चौंका दिया था। अब एक और चीनी कंपनी Alibaba ने अपना पहला रीजनिंग एआई मॉडल QwQ-Max पेश किया है। यह मॉडल डीपसीक R1 और OpenAI के नए o1 को टक्कर दे सकता है। डीपसीक के लॉन्च होने के बाद इसका विवादों से भी नाता रहा है। ऐसे में यह नया चीनी एआई मॉडल कितना पॉपुलर होगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

सबसे एडवांस AI मॉडल

अलीबाबा के इस एआई रीजनिंग मॉडल को बनाने वाली Qwen टीम का कहना है कि QwQ Max प्रिव्यू मॉडल सबसे एडवांस्ड है। कंपनी ने Qwn 2.5-Max को पिछले महीने पेश किया था, जो अब पहले से बेहतर नजर आ रहा है। टेस्टिंग के दौरान इसे एक्यूरेट रीजनिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल वाला पाया गया। Qwen मॉडल को Qwen चैटबॉट वेबसाइट पर फ्री में फिलहाल यूज किया जा सकता है। 

Qwen के इस लेटेस्ट एआई रीजनिंग मॉडल में इंसानों जैसे सोचने, डिसीजन लेने और प्रॉब्लम्स को हल करने की क्षमता है। इसके अलावा चीनी ई-कॉमर्स कंपनी Alibaba ने अगले तीन साल में क्लाउड और AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर 53 बिलियन डॉलर निवेश करने का ऐलान किया है। यह चीन में किसी भी कंपनी द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट है। अलीबाबा इस मॉडल से घरेलू मार्केट में कम्पीटिशन को बढ़ावा देने का काम करेगा।

लाइटवेट ओपन-सोर्स मॉडल की तैयारी

Alibaba इसके अलावा एक लाइटवेट ओपन-सोर्स रीजनिंग मॉडल की एक सीरीज को रिलीज करने पर काम कर रहा है। यह लाइटवेट और रिसोर्ट एफिशिएंट सॉल्यूशन की डिमांड को पूरा करने का काम करेगा। भारत भी अपना पहला AI मॉडल अगले कुछ महीनों में लॉन्च करने वाला है। पिछले दिनों फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित AI समिट के दौरान पीएम मोदी ने भारत के स्वदेशी एआई मॉडल को लॉन्च करने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें - सैटेलाइट से डायरेक्ट स्‍मार्टफोन में आया 5G सिग्‍नल, शुरू हुआ मोबाइल सर्विस का नया दौर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement