Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Airtel के 619 और 649 रुपये वाले प्लान में कौन है बेहतर? जानें किस रिचार्ज में हैं ज्यादा फायदे

Airtel के 619 और 649 रुपये वाले प्लान में कौन है बेहतर? जानें किस रिचार्ज में हैं ज्यादा फायदे

Airtel के पास 619 और 649 रुपये वाले दो रिचार्ज प्लान हैं। इन दोनों प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री डेटा ऑफर किया जाता है। एयरटेल के इन दोनों प्लान में से किसे चुनना फायदेमंद है, आइए जानते हैं...

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 19, 2025 11:07 pm IST, Updated : Feb 19, 2025 11:07 pm IST
airtel Recharge plan, Rs 649, Rs 619 plan- India TV Hindi
Image Source : FILE एयरटेल रिचार्ज प्लान

Airtel के पास अपने करोड़ों यूजर्स के लिए कई रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का लाभ मिलता है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के पास 28 दिन से लेकर 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान हैं। एयरटेल के पास 56 दिन की वैलिडिटी वाले तीन रिचार्ज प्लान हैं, जबकि कंपनी के पास केवल एक ऐसा प्लान है, जिसमें यूजर्स को 60 दिन तक की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। एयरटेल का 60 दिन वाला प्लान 619 रुपये में आता है। वहीं, 56 दिन वाला एक ऐसा प्लान है, जिसके लिए यूजर्स को 649 रुपये खर्च करना पड़ेगा। आइए, जानते हैं इन दोनों प्लान में कौन सा प्लान बेस्ट है...

619 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के 619 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 60 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्रीपेड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी अपने इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर करती है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, इसमें डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा और डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को एयरटेल के कम्प्लिमेंटरी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

649 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के 649 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 56 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्रीपेड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी अपने इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर करती है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, इसमें डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को एयरटेल के कम्प्लिमेंटरी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्रीपेड प्लान की खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है। हालांकि, इसके लिए यूजर के पास 5G स्मार्टफोन होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें - iPhone SE 4 नहीं इस नाम से लॉन्च हुआ Apple का नया आईफोन, Tim Cook ने दिया बड़ा सरप्राइज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement