India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जाना है। इन दोनों प्रतिद्वंदी टीम के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को आप अपने स्मार्ट टीवी, मोबाइल, टैबलेट आदि पर लाइव देख सकते हैं। यूजर्स अपने स्मार्टफोन में Disney+ Hotstar ऐप पर यह मैच देख पाएंगे। OTT प्लेटफॉर्म का मोबाइल सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है, जिसकी शुरुआती कीमत 499 रुपये पूरे साल भर के लिए है। हालांकि, आप टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान के साथ फ्री में सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं।
499 रुपये वाला प्लान
Airtel ने हाल ही में एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी, 3GB डेली डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान की कीमत 499 रुपये है और इसमें 20 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिनमें Disney+ Hotstar, SonyLIV आदि शामिल हैं।
वहीं, एयरटेल के 839 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा और Disney+ Hotstar मिलेगा। वहीं, 3,359 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इसके साथ Disney+ Hotstar का सालाना सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।
1 साल का सब्सक्रिप्शन
इन रिचार्ज प्लान के अलावा एयरटेल अपने 499, 599, 999, 1199 और 1499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी 1 साल का Disney+ Hotstar ऑफर कर रहा है। साथ ही, 2O OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 499 और 599 रुपये वाले प्लान में 75GB डेटा मिलता है। वहीं, 999, 1199 और 1499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 100GB, 150GB और 200GB डेटा ऑफर किया जाता है।
बता दें एयरटेल अपने रिचार्ज प्लान के साथ फ्री में Disney+ Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है, जिसका मतलब है कि यूजर्स केवल मोबाइल डिवाइस पर ही ऐप को एक्सेसर कर सकते हैं।