Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Airtel के CEO ने दी यूजर्स को बड़ी टेंशन, जल्द महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान्स

Airtel के CEO ने दी यूजर्स को बड़ी टेंशन, जल्द महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान्स

अगर आपके पास एयरटेल का सिम है तो आपके लिए काम की खबर है। आने वाले समय में आपको अपने रिचार्ज प्लान्स के लिए बजट बढ़ाना पड़ सकता है। कंपनी के सीईओ ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में कंपनी के टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी की जा सकती है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: May 16, 2024 17:47 IST
Airtel Recharge, Airtel Plan, Airtel offer, Airtel Price hick, Bharti Airtel, Telecom, voda idea- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो एयरटेल जल्द महंगे कर सकती है अपने रिचार्ज प्लान्स।

अगर आप मोबाइल फोन रखते हैं और उसमें एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। आने वाले समय में एयरटेल यूजर्स को बड़ा झटका लग सकता है। कंपनी अपने रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर सकती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी के मुख्य अधिकारी गोपाल विट्ठल ने रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी के संबंध में बड़े संकेत दिए हैं। 

इस वजह से बढ़ेंगी रिचार्ज की कीमत

गोपाल विट्ठल ने हाल ही में कहा है कि आने वाले समय में मोबाइल शुल्क में बड़ी बढ़ोतरी करने की जरूरत होगी। कंपनी के सीईओ विट्ठल ने कहा कि अभी कंपनी का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व यानी ARPU 200 रुपये के करीब है लेकिन, इसकी सही दर 300 के करीब है। हालांकि उन्होंने यह भी जब यह 300 के करीब पहुंच जाएगा तो भी यह दुनिया में सबसे कम एआरपीयू होगा। 

आपको बता दें कि एयरटेल का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही का एआरपीयू 209 रुपये दर्ज हुआ है। 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का एआरपीयू 193 रुपये था। विट्ठल ने कहा कि पूरे उद्योग शुल्क में एक बड़े बदलाव की जरूरत है। 

यूजर्स की बढ़ सकती है टेंशन

उन्होंने कहा कि पिछले दो तिमाही में एआरपीयू में बढ़ोतरी दर्ज हुई है लेकिन अभी इसमें और अधिक इजाफा किए जाने की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि इस समय टेलिकॉम सेक्टर में टैरिफ में बढ़ोतरी की जरूरत है। इससे साफ होता है कि भविष्य में एयरटेल के प्लान्स महंगे हो सकते हैं। 

आपको बता दें कि टेलिकॉम सेक्टर के चौथी तिमाही के नतीजे आने के बाद कंपनी के सीईओ ने वोडाफोन आइडिया को निवेश जुटाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अगर देश में तीन टेलिकॉम कंपनियां होंगी तो लोगों को ज्यादा बेहतर सर्विसेस मिलेंगी। एयरटेल के सीईओ ने जानकारी दी कि कंपनी ने अब 4G में निवेश करना बंद कर दिया है और कंपनी का फोकस अब पूरी तरह से 5G पर है। 

यह भी पढ़ें- WhatsApp में है कमाल का फीचर, बिना नंबर सेव किए ऐसे किसी से भी कर सकते हैं चैटिंग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement