
एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। इस समय कंपनी के पास पूरे देश में करीब 38 करोड़ लोगों का यूजर बेस है। जब भी कनेक्टिविटी और नेटवर्क की बात होती है तो एयरटेल का नाम सबसे पहले लिया जाता है। ग्राहकों को जरूरत को ध्यान में रखते हुए एयरटेल समय-समय पर नए-नए प्लान्स लाती रहती है। अब IPL 2025 शुरू से पहले एयरटेल ने एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है।
क्रिकेट लवर्स कि सहूलियत के लिए एयरटेल की तरफ से हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में 100 रुपये और 195 रुपये के दो नए प्लान्स जोड़े थे। अब कंपनी एक और सस्ता किफायती प्लान लेकर आ गई है। Airtel ने अब अपनी लिस्ट में 301 रुपये की कीमत का एक दमदार प्लान जोड़ा है। आइए आपको इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाले फायदे के बारे में बता रहे हैं।
नए रिचार्ज प्लान में मिलेंगे कई फायदे
Airtel का यह रिचार्ज प्लान बाकी दूसरे लॉन्च किए गए प्लान्स से काफी अलग है। इस प्लान को भी कंपनी जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ लेकर आई है। इसमें ओटीटी के एक्सेस का फायदा तो मिलता ही है साथ में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, डेटा और एसएमएस जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं। एयरटेल 301 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है।
एयरटेल यूजर्स प्लान में 28 दिन तक सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें ग्राहकों को सभी नेटवर्क के लिए डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। इस मंथली प्रीपेड प्लान के डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें पूरी वैलिडिटी के लिए कुल 28GB डेटा दिया जाता है। मतलब आप हर दिन सिर्फ 1GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
3 महीने के लिए ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन
अगर आप IPL 2025 के मैचों का लुत्फ लेना चाहते हैं या फिर अपनी फेवरेट टीम के मैच का लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी कंपनी देती है। इसमें कंपनी जियो हॉटस्टार का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी देती है। आपको बता दें कि भले ही प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की हो लेकिन ओटीटी का सब्सक्रिप्शन तीन महीने के लिए होगा।
यह भी पढ़ें- Jio ने करोड़ों यूजर्स की खत्म कर दी टेंशन, 90 दिन वाले प्लान में डेली मिलेगा 2GB डेटा