Saturday, April 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Airtel ने 2000 शहरों में लॉन्च की IPTV सर्विस, फ्री में 350 टीवी चैनल समेत मिलेंगे कई OTT ऐप्स

Airtel ने 2000 शहरों में लॉन्च की IPTV सर्विस, फ्री में 350 टीवी चैनल समेत मिलेंगे कई OTT ऐप्स

Airtel ने IPTV सर्विस को एक साथ भारत के 2000 शहरों में लॉन्च कर दी है। इसमें यूजर्स को 350 लाइव टीवी चैनल समेत 29 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। कंपनी ने इसके लिए IPTV सर्विस वाले 5 प्लान उतारे हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 26, 2025 13:47 IST, Updated : Mar 26, 2025 13:48 IST
Airtel IPTV
Image Source : FILE एयरटेल

Airtel ने देश के 2000 शहरों में एक साथ IPTV यानी इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन सर्विस लॉन्च की है। यूजर्स को ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 350 लाइव टीवी चैनल और 29 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा। एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ इस सर्विस को इंटिग्रेट करने का काम किया है, जिसमें यूजर्स को 40Mbps से लेकर 1Gbps तक की स्पीड से इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। एयरटेल से पहले BSNL ने भी कुछ महीने पहले फाइबर ब्रॉडबैंड बेस्ड IFTV लॉन्च किया था।

एयरटेल के IPTV वाले ब्रॉडबैंड प्लान रेगुलर प्लान के मुकाबले 200 रुपये महंगे होंगे, जिनमें यूजर्स को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ-साथ लाइव टीवी चैनल का भी लाभ मिलेगा। साथ ही, एक साथ कई लीडिंग OTT ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। कंपनी इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत नए IPTV का प्लान लेने पर 30 दिन की फ्री सर्विस ऑफर कर रही है। जिन शहरों में एयरटेल की ब्रॉडबैंड सर्विस उपलपब्ध है वहां यूजर्स को इसका लाभ मिल सकेगा।

Airtel IPTV

Image Source : FILE
एयरटेल

699 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस IPTV वाले ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 40Mbps की स्पीड से इंटरनेट का लाभ मिलेगा। इसके साथ कंपनी 26 OTT ऐप्स और 350 लाइव टीवी चैनल का एक्सेस दे रही है।

899 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस IPTV वाले ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से इंटरनेट का लाभ मिलेगा। इसके साथ भी कंपनी 26 OTT ऐप्स और 350 लाइव टीवी चैनल का एक्सेस दे रही है।

1,099 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस IPTV वाले ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 200Mbps की स्पीड से इंटरनेट का लाभ मिलेगा। इसके साथ कंपनी 28 OTT ऐप्स और 350 लाइव टीवी चैनल का एक्सेस दे रही है। इसमें दो अतिरिक्त ऐप्स Apple TV+ और Amazon Prime का भी एक्सेस मिलेगा।

1,599 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस IPTV वाले ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 300Mbps की स्पीड से इंटरनेट का लाभ मिलेगा। इसके साथ कंपनी 29 OTT ऐप्स और 350 लाइव टीवी चैनल का एक्सेस दे रही है। इसमें तीन अतिरिक्त ऐप्स Apple TV+, Netflix और Amazon Prime का भी एक्सेस मिलेगा।

3,999 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस IPTV वाले ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 1Gbps की स्पीड से इंटरनेट का लाभ मिलेगा। इसके साथ भी कंपनी 29 OTT ऐप्स और 350 लाइव टीवी चैनल का एक्सेस दे रही है। इसमें तीन अतिरिक्त ऐप्स Apple TV+, Netflix और Amazon Prime का भी एक्सेस मिलेगा।

यह भी पढ़ें - Starlink को टक्कर देने ये चीनी कंपनियां हैं तैयार, भारत में जल्द मिलेगा अप्रूवल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement