Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Airtel के प्रीपेड यूजर्स की बल्ले-बल्ले, इस सस्ते प्लान में मिलेगी 90 दिन की वैलिडिटी

Airtel के प्रीपेड यूजर्स की बल्ले-बल्ले, इस सस्ते प्लान में मिलेगी 90 दिन की वैलिडिटी

एयरटेल की लिस्ट में कई तरह के शानदार रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं। अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको कंपनी का एक शानदार प्लान बताने जा रहे हैं। इस प्लान में आपको लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ फ्री कॉलिंग डेटा और प्री टीवी चैनल्स देखने की सुविधा मिलती है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 21, 2024 6:00 IST, Updated : Nov 21, 2024 6:00 IST
Airtel, Airtel Offer, Airtel Recharge, Airtel Plan, Airtel 999 Plan, Airtel 999 Recharge Plan, Airte
Image Source : फाइल फोटो एयरटेल ने करोड़ों ग्राहकों की कराई मौज।

एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपन है। देशभर में करीब 39 करोड़ लोग अपने मोबाइल फोन में एयरटेल की सिम इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो को अपग्रेड करती रहती है। अगर आप अपने मोबाइल पर एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। हम आपको कंपनी का लंबी वैलिडिटी वाला एक सस्ता प्लान बताने जा रहे हैं। 

ग्राहकों को प्लान्स का चुनाव करने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए एयरटेल ने अपने पोर्टफोलियो को कई सारी कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। एयरटेल की लिस्ट में आपको सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के प्लान्स मिल जाते हैं। कंपनी के पास कुछ ऐसे प्लान्स हैं जिसमें फ्री कॉलिंग, डेटा, फ्री एसएमएस और ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। जबकि कुछ ऐसे प्लान्स भी है जो जिसमें लंबी वैलिडिटी के साथ लिमिटेड डेटा मिलता है। 

आज हम आपको एयरटेल के ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको लंबी वैलिडिटी के साथ साथ, फ्री एसएमएस और डेटा की सुविधा मिलती है। 

एयरटेल की लिस्ट का सबसे धमाकेदार प्लान

Airtel के जिस रिचार्ज प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं वह 929 रुपये में आता है। इस प्लान में आपको 90 दिन यानी पूरे 3 महीने की लंबी वैलिडिटी मिल जाती है। आप 90 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आपको डेली किसी भी नेटवर्क के 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। 

एयरटेल के इस प्लान में मिलने वाले अगर डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको पूरी वैलिडिटी के लिए आपको कुल 135GB डेटा मिलता है। मतलब आप हर दिन 1.5GB तक हाई स्पीड डेटा इस्तेमा कर सकते हैं। ध्यान रहे कि डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपो प्लान में 64Kbps की स्पीड मिलेगी। एयरटेल अपने ग्राहकों को इस प्लान के साथ में फ्री में स्ट्रीम प्ले के जरिए टीवी चैनल्स का फ्री एक्सेस भी देता है। इसके अलावा प्लान में आपको फ्री हैलो ट्यून्स की सुविधा भी दी जाती है। 

यह भी पढ़ें- BSNL के 336 दिन वाले पैक कराई मौज, Jio-Airtel के महंगे प्लान की टेंशन हुई दूर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail