एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के पास इस समय 38 करोड़ से ज्यादा यूजर्स मौजूद हैं। अपनी बेहतरीन कनेक्टिविटी, फास्ट इंटरनेट और दमदार प्लान्स की वजह से कंपनी लगातार अपने यूजर बेस में बढ़ोतरी कर रही है। अपने यूजर्स की सुविधाओं के लिए एयरटेल ने रिचार्ज प्लान का लंबा चौड़ा पोर्ट फोलियो बना रखा है। इसमें आपको सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के प्लान्स देखने को मिल जाते हैं।
एयरटेल के पास शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म वाले अलग अलग प्लान्स भी हैं। इसके अलावा ओटीटी की लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब कंपनी कुछ प्लान्स में यूजर्स को फ्री में इसकी सुविधा भी दे रही है। आइए आपको एयरटेल का एक ऐसा प्लान बताते हैं जिसमें भरपूर डेटा, फ्री कॉलिंग के साथ साथ फ्री ओटीटी की सुविधा मिलती है।
Airtel का दमदार रिचार्ज प्लान
Airtel के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 999 रुपये का है। कंपनी अपने यूजर्स को इसमें कई तरह के शानदार फायदे देती है। अगर आप कोई लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता किफायती प्लान तलाश रहे हैं तो आप इस प्लान की तरफ जा सकते हैं। एयरटेल ग्राहकों को इस प्लान से 84 दिन के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री कर देता है। इसमें 84 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।
कंपनी दे रही है ढेर सारा डेटा
अगर इस प्लान के डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको ढेर सारा डेटा ऑफर किया जाता है। 999 रुपये का रिचार्ज प्लान लेते ही आपको पूरी वैलिडिटी के लिए 210GB डेटा मिल जाता है। यानी आप हर दिन 2.5GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में इस लिमिट के साथ आप इंटरनेट से संबंधित दिन के सभी काम कर सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को कंपनी हर दिन 100SMS भी ऑफर करती है।
OTT का मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन
अगर आप प्राइम वीडियो पर ओटीटी स्ट्रीमिंग करना पसंद करते हैं तो एयरटेल का यह प्लान आपको खूब पसंद आने वाला है। एयरटेल अपने यूजर्स को इस सस्ते प्लान में 84 दिन के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देता है। इस तरह रिचार्ज के पैसे से आप फ्री में लेटेस्ट मूवीज और वेब सीरीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 43 inch Smart TV के दाम में 50% तक की बड़ी गिरावट, Flipkart पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर