Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. आज से महंगे हो गए Airtel और Jio के रिचार्ज, देखें नए प्लान की पूरी लिस्ट

आज से महंगे हो गए Airtel और Jio के रिचार्ज, देखें नए प्लान की पूरी लिस्ट

Airtel और Jio ने आज से अपने प्रीपेड और पोस्टपेड की नई दरें लागू कर दी हैं। इन दोनों लीडिंग टेलीकॉम कंपनियों ने अपने कई प्लान की दरों को महंगा कर दिया है। वहीं, Vi भी कल यानी 4 जुलाई से अपने कई प्लान महंगा करने वाला है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jul 03, 2024 7:17 IST, Updated : Jul 03, 2024 7:21 IST
Airtel Recharge Plan, jio recharge plan, price hike
Image Source : FILE Airtel and Jio

Airtel और Jio के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान आज यानी 3 जुलाई से महंगे हो गए हैं। टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल टैरिफ को 11 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। वहीं, Vi (Vodafone-Idea) के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान भी कल यानी 4 जुलाई से महंगे हो जाएंगे। टेलीकॉम कंपनियों ने ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को बढ़ाने के लिए मोबाइल टैरिफ में यह बढ़ोतरी की है। आइए, जानते हैं Airtel और Jio के किस रिचार्ज प्लान के लिए अब कितना ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।

Airtel के वैल्यू प्लान

वैलिडिटी बेनिफिट्स पहले की कीमत नई कीमत
28 दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 179 रुपये 199 रुपये
84 दिन 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 455 रुपये 509 रुपये
365 दिन 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 1,799 रुपये 1,999 रुपये

Airtel के 28 दिन वाले प्लान

वैलिडिटी बेनिफिट्स पहले की कीमत नई कीमत
28 दिन डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 265 रुपये 299 रुपये
28 दिन डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 299 रुपये 349 रुपये
28 दिन डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 359 रुपये 409 रुपये
28 दिन डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 399 रुपये 449 रुपये

Airtel के 56 दिन वाले प्लान

वैलिडिटी बेनिफिट्स पहले की कीमत नई कीमत
56 दिन डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 479 रुपये 579 रुपये
56 दिन डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 549 रुपये 649 रुपये

Airtel के 84 दिन वाले प्लान

वैलिडिटी बेनिफिट्स पहले की कीमत नई कीमत
84 दिन डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 719 रुपये 859 रुपये
84 दिन डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 839 रुपये 979 रुपये

Airtel का 365 दिन वाला प्लान

वैलिडिटी बेनिफिट्स पहले की कीमत नई कीमत
365 दिन डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 2,999 रुपये 3,599 रुपये

Airtel के डेटा एड-ऑन प्लान

वैलिडिटी बेनिफिट्स पहले की कीमत नई कीमत
1 दिन 1GB डेटा 19 रुपये 22 रुपये
1 दिन 2GB डेटा 29 रुपये 33 रुपये
मौजूदा प्लान तक 4GB डेटा 65 रुपये 77 रुपये

Airtel के पोस्टपेड प्लान

कनेक्शन बेनिफिट्स OTT पहले की कीमत नई कीमत
1 40GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS Xstream Premium Subscription 399 रुपये 449 रुपये
1 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS Xstream Premium Subscription, Disney Hotstar+ (1 साल), Amazon Prime (6 महीने) 499 रुपये 549 रुपये
2 105GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS Xstream Premium Subscription, Disney Hotstar+ (1 साल), Amazon Prime (6 महीने) 599 रुपये 699 रुपये
4 190GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS Xstream Premium Subscription, Disney Hotstar+ (1 साल), Amazon Prime (6 महीने) 999 रुपये 1,199 रुपये

Jio के 28 दिन वाले प्लान

वैलिडिटी बेनिफिट्स पहले की कीमत नई कीमत
28 दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 155 रुपये 189 रुपये
28 दिन डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 209 रुपये 249 रुपये
28 दिन डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 239 रुपये 299 रुपये
28 दिन डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 299 रुपये 349 रुपये
28 दिन डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 349 रुपये 399 रुपये
28 दिन डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 399 रुपये 449 रुपये

Jio के 56 दिन वाले प्लान

वैलिडिटी बेनिफिट्स पहले की कीमत नई कीमत
56 दिन डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 479 रुपये 579 रुपये
56 दिन डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 533 रुपये 629 रुपये

Jio के 84 दिन वाले प्लान

वैलिडिटी बेनिफिट्स पहले की कीमत नई कीमत
84 दिन 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 395 रुपये 479 रुपये
84 दिन डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 666 रुपये 799 रुपये
84 दिन डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 719 रुपये 859 रुपये
84 दिन डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 999 रुपये 1,199 रुपये

Jio के एनुअल (सालाना) प्लान

वैलिडिटी बेनिफिट्स पहले की कीमत नई कीमत
336 दिन 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 1,559 रुपये 1,899 रुपये
365 दिन डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS 2,999 रुपये 3,599 रुपये

Jio के डेटा एड-ऑन प्लान

वैलिडिटी बेनिफिट्स पहले की कीमत नई कीमत
मौजूदा प्लान तक 1GB डेटा 15 रुपये 19 रुपये
मौजूदा प्लान तक 2GB डेटा 25 रुपये 29 रुपये
मौजूदा प्लान तक 6GB डेटा 61 रुपये 69 रुपये

इसके अलावा Jio ने अपने 299 और 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को भी महंगा कर दिया है। इन दोनों प्लान के लिए यूजर्स को अब क्रमशः 349 और 449 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 349 रुपये वाले प्लान में 30GB डेटा और 449 रुपये वाले प्लान में 75GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, Jio ने अब फ्री में मिल रहे अनलिमिटेड 5G डेटा को भी सीमित कर दिया है। यह बेनिफिट अब केवल 2GB डेली डेटा या इससे ऊपर के प्लान लेने वाले यूजर्स को ही मिलेगा।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement