Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. एयरटेल और जियो करोड़ों यूजर्स को देंगे 'झटका', बंद होगी यह फ्री सर्विस

एयरटेल और जियो करोड़ों यूजर्स को देंगे 'झटका', बंद होगी यह फ्री सर्विस

एयरटेल और जियो जल्द ही करोड़ों 5G यूजर्स को झटका देनें की तैयारी में है। ये दोनों टेलीकॉम कंपनियां जून से फ्री में मिलने वाले अनलिमिडेट 5G डेटा बेनिफिट्स को खत्म कर सकती हैं। यही नहीं, महंगे 5G प्लान भी लॉन्च किए जा सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 15, 2024 12:08 IST, Updated : Jan 15, 2024 12:10 IST
Airtel 5G Plus, Jio True 5G, Airtel 5G, Jio 5G
Image Source : FILE Airtel और Jio करोड़ो 5G यूजर्स को झटका देने वाले हैं।

Airtel और Jio देश के 70 करोड़ यूजर्स  को झटका देने वाले हैं। ये दोनों टेलीकॉम कंपनियां इस साल जून तक अपनी अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा बेनिफिट्स को खत्म करने वाली हैं। इसके बाद यूजर्स को प्लान में मिलने वाले डेटा के अलावा 5G डेटा इस्तेमाल करने पर चार्ज देना होगा। बता दें अक्टूबर 2022 में इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने देशभर में 5G सर्विस लॉन्च करना शुरू किया था। दिसंबर 2023 तक इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने देश 5G रोल आउट का पहला फेज पूरा कर लिया है। अप्रैल 2024 तक ये दोनों कंपनियां देश के सभी एरिया में 5G सर्विस लॉन्च कर देगी।

जून तक खत्म होंगे फ्री बेनिफिट्स!

पूरे देश में 5G रोल आउट होने के बाद इन कंपनियों द्वारा दी जाने वाली अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा बेनिफिट खत्म किया जा सकता है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि सितंबर 2024 तक ये दोनों कंपनियां अपना 5G प्लान भी लॉन्च कर सकती हैं, जो मौजूदा प्लान के मुकाबले 5 से 10 प्रतिशत तक मंहगे हो सकते हैं। अन्य दोनों टेलीकॉम कंपनियां Vodafone-idea और BSNL ने अब तक 5G सर्विस लॉन्च नहीं की है।

5G के लिए करना होग ज्यादा खर्च

Airtel और Jio के कुल ग्राहकों की संख्यां करीब 70 करोड़ है। ऐसे में अनलिमिडेट फ्री 5G डेटा का लाभ लेने वाले इन यूजर्स को फ्री बेनिफिट्स मिलना बंद हो सकता है। हालांकि, इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने इस संबंध में अभी कुछ नहीं कहा है। इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूजर्स को 5G डेटा के लिए 5 से 10 प्रतिशत तक ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को मौजूदा मिलने वाले डेटा के मुकाबले 30 से 40 प्रतिशत ज्यादा डेटा भी ऑफर किया जाएगा।

ARPU बढ़ाने की कोशिश

देश की सभी टेलीकॉम कंपनियां अपना एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) बढ़ाने की कोशिश में हैं, ताकि 5G इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पेक्ट्रम के खर्चे को निकाला जा सके। टेलीकॉम कंपनियां अपना ARPU मौजूदा 200 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये तक कर सकती हैं। एयरटेल और जियो के इस समय 125 मिलियन यानी 12.5 करोड़ 5G सब्सक्राइबर्स हैं। 

यह भी पढ़ें - 200MP कैमरा, 12GB RAM वाले Realme 12 Pro सीरीज की आ गई लॉन्च डेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement